गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के रहने वाले दो लोगों की सिवान सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक की पहचान गोपालगंज के काकड़कुंड का गांव निवासी एमआर रणधीर सिंह उर्फ टिंकू सिंह. दूसरी बनकटी गांव निवासी मनीष सिंह की बेटी डॉक्टर मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है. इस घटना में दो लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मृतक और जख्मी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं और दोस्त की ही शादी समारोह में गए थे.
ट्रक से हो गई टक्करः दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है की मृतक रणधीर सिंह अपनी कार से मुस्कान, राजद नेता प्रदीप सिंह सिवान के मैरवा शादी समारोह में गए थे. शादी समारोह से लौटने के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास खड़ी ट्रक से टककर हो गई. इस हादसे में मुस्कान और रणधीर की मौत हो गई. राजद नेता प्रदीप और ड्राइवर विकास सिंह जख्मी हैं.
चालक सहित दो जख्मीः राजद नेता प्रदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज पटना में चल रहा है. ड्राइवर को हल्की चोटें लगी है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस संदर्भ में मृतक रणधीर के परिजनो ने बताया की रणधीर दो भाई और दो बहन है एक बहन को शादी हो चुकी है. दो भाईयों में बड़ा रणधीर एमआर का काम करता था. सभी लोग शादी समारोह में गए थे.
सभी दोस्त की शादी में गए थेः मृतक की भाभी ने बताया कि फोन के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. सभी अपने एक दोस्त की शादी में गए थे. लौटने के दौरान हादसा हो गया. मौत की सूचना मिलने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने पुलिस से घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः
गोपालगंज में गंडक नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, चार दिनों के बाद शव बरामद
वाशिंग सर्विस दुकान के बगल में था बिजली का खंभा, अचानक दुकानदार को लगा करंट और चली गई जान