गोपालगंज: कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. इस कारण कई मजदूर सड़क हादसे के भी शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं खाश गांव के पास ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर पर का है. यहां एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई.
ट्रक ने मारी टक्कर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर का परिवार दिल्ली से जमुई के लिए बाइक पर सवार हो कर जा रहा था. इस दौरान मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं खाश गांव के पास ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर पर अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक मासूम और एक युवक की मौत हो गई. जबकि अन्य लोग जख्मी हो गए.
लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी
इस बारे में मृतक बच्चे के पिता आलम मिया ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पहले काम छूटा, फिर मकान मालिक ने घर से निकाल दिया. किसी तरह कर्ज लेकर परिवार चलाया, लेकिन लॉकडाउन बढ़ता गया और परेशानियां भी बढ़ती गई. इस कारण हमने घर लौटने का फैसला किया. दस दिनों तक टिकट के लिए दौड़े, लेकिन टिकट नहीं मिली. जिसके बाद अपने बाइक से ही जमुई के लिए निकल पड़ा.
लेकिन, गोपालगंज पहुंचते ही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही मेरे बेटे दानिश की मौत हो गई. जबकि 34 वर्षीय अमजद मियां बुरी तरह जख़्मी हो गया. तुरंत उसे पटना रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.