गोपालगंज: ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लालबाबू यादव ने कहा कि सरकार ने 14 चक्का या इससे अधिक चक्का वाले ट्रकों पर गिट्टी व बालू लोड नहीं करने का निर्देश दिया है. जिससे ट्रक मालिकों और चालकों को भारी परेशानी हो रही है.
ट्रक ऑनर एसोसिएशन का विरोध
सरकार के निर्देश के बाद ट्रक मालिको और चालकों के समक्ष कठिनाइयां खड़ी हो गई हैं. बिहार में कल कारखाना नहीं है. ट्रक मालिक और चालक बालू-गिट्टी की ढुलाई पर काफी हद तक निर्भर हैं. सरकार के इस निर्देश से 14 चक्का या उससे ऊपर के ट्रक को भाड़ा मिलना बंद हो गया है.
ट्रक मालिक चिंतित
बिहार सरकार ने छह चक्का से लेकर 14 चक्का तक के ट्रकों की बॉडी को छोटा करने का भी निर्देश दिया है. सरकार के इन निर्णयों के कारण ट्रक मालिक काफी चिंतित हैं. उन्होंने सरकार से नया निर्देश वापस लेने की मांग की है. धरने के बाद जिलाधिकारी अरशद अजीज को ज्ञापन भी सौंपा गया. धरना देने वाले नेताओं ने कहा कि अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा.