ETV Bharat / state

गोपालगंज में कोहरे के कारण दो वाहन की टक्कर में 1 चालक की मौत, बस ड्राइवर समेत आधा दर्जन लोग जख्मी - गोपालगंज सड़क हादसा

Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में कोहर के कारण सड़क हादसे में एक चालक की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब एक बस सिवान जा रही थी और ट्रक दूसरी दिशा से गोपालगंज आ रहा था. दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

चालक की मौत
चालक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 1:45 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास घने कोहरे के कारण ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बस चालक समेत आधा दर्जन यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स की देख रेख में सभी का इलाज चल रहा है.

बस और ट्रक की जोरदार टक्करः वहीं, बस ड्राइवर की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत ट्रक चालक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मठ भगवानपुर गांव निवासी चंद्र देव प्रसाद के 32 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार के रूप में की गई.

'घने कोहरे के कारण हुई भिड़ंत': दरअसल मंगलवार की सुबह घने कोहरे से पूरा जिला ढका हुआ था. इसी दौरान एक बस गोपालगंज से यात्रियों को लेकर सिवान जा रही थी, वहीं विपरीत दिशा से एक ट्रक आ रहा था. जैसे ही दोनों वाहन मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास पहुंचा, तभी दोनों में घने कोहरे के कारण भिड़ंत हो गई. जिससे बस और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. एक स्थानीय शख्स ने बताया कि कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है, सभी घायल को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है.

" ये बस लेकर सिवान जा रहे थे, उधर से ट्रक चालक आ रहा था. जिगना ढाला के पास दोनों में टक्कर हो गया. इनका दोनों पैर टूट गया है और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है. कई लोग घायल हुए हैं"- परिजन, बस चालक

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः वाहन के क्षतिग्रस्त होते ही दोनो चालक उसी में फंस गए और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि घायलों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बस चालक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसकी पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव निवासी स्व राजेंद्र प्रसाद के बेटा ओमप्रकाश सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः Gopalganj Road Accident: बहन की शादी से पहले घर से निकली भाई की अर्थी, कार्ड बांटने जा रहे जीजा-साले की मौत

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास घने कोहरे के कारण ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बस चालक समेत आधा दर्जन यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स की देख रेख में सभी का इलाज चल रहा है.

बस और ट्रक की जोरदार टक्करः वहीं, बस ड्राइवर की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत ट्रक चालक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मठ भगवानपुर गांव निवासी चंद्र देव प्रसाद के 32 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार के रूप में की गई.

'घने कोहरे के कारण हुई भिड़ंत': दरअसल मंगलवार की सुबह घने कोहरे से पूरा जिला ढका हुआ था. इसी दौरान एक बस गोपालगंज से यात्रियों को लेकर सिवान जा रही थी, वहीं विपरीत दिशा से एक ट्रक आ रहा था. जैसे ही दोनों वाहन मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास पहुंचा, तभी दोनों में घने कोहरे के कारण भिड़ंत हो गई. जिससे बस और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. एक स्थानीय शख्स ने बताया कि कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है, सभी घायल को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है.

" ये बस लेकर सिवान जा रहे थे, उधर से ट्रक चालक आ रहा था. जिगना ढाला के पास दोनों में टक्कर हो गया. इनका दोनों पैर टूट गया है और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है. कई लोग घायल हुए हैं"- परिजन, बस चालक

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः वाहन के क्षतिग्रस्त होते ही दोनो चालक उसी में फंस गए और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि घायलों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बस चालक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसकी पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव निवासी स्व राजेंद्र प्रसाद के बेटा ओमप्रकाश सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः Gopalganj Road Accident: बहन की शादी से पहले घर से निकली भाई की अर्थी, कार्ड बांटने जा रहे जीजा-साले की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.