गोपालगंज: बिहार में लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसी को लेकर बिहार के गोपालगंज में किन्नर समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किन्नर समुदाय के लोगों का कहना था कि राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है और इस बीच हमारे नाच-गाने पर भी पूरी तरह से बंद है, जिस कारण हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें...वैक्सीनेशन सेंटर पर ये टीका लगवाने आए हैं... लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग भूले
नाच-गाने पर पाबंदी हटाने की मांग
किन्नर समुदाय के लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गों में जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया. साथ ही शहर के सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान स्थिति को अनियंत्रित देख पुलिस ने हल्की लाठियां भी चलाई. इसके बाद किन्नरों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नाच गाने पर पाबंदी हटाने की मांग की.
ये भी पढ़ें...एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार, मौत के बाद नहीं मिला कंधा, ठेले पर लाद कर श्मशान ले गए परिजन
''हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है. हमारे आगे पीछे कोई नहीं है. हम नाच गाकर लोगों से बख्शीश लेकर अपना गुजारा करते हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा इन सभी समारोह पर प्रतिबंध लगा दिए जाने से हमारी स्थिति खराब हो गई है और हम भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं''.- किन्नर
एसडीओ के आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन
किन्नरों को आक्रोशित देख सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान उन्हें समझा बुझा कर जल्द ही उनको राशन कार्ड बना कर राशन मुहैया कराने का आश्वासन दिया. साथ ही किसी भी समारोह में उनको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम करने की अनुमति दिए जाने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद किन्नरों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया.
लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी की समस्या
किन्नरों का जीविकोपार्जन का एक मात्र जरिया शादी समारोह पार्टी फंक्शन में नाच गाना है. लेकिन इस पर भी पाबंदी लग गई है, जिसे किन्नरों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. जिसको लेकर आए दिन किन्नरों के द्वारा हंगामा की खबरें आ रही है.