ETV Bharat / state

गोपालगंज: वज्रपात ने ले ली दो बच्चों की जान, परिजनों में पसरा मातम - Deceased child Rakesh Chauhan

धरहरा गांव के पास बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी बज्रपात की चपेट में आने से नीरज, राकेश व रवि गंभीर रूप से झुलस गए. जबकि, साथ खेल रहे अन्य बच्चे पास की ही एक झोपड़ी में भागकर जान बचाने में कामयाब रहे है.

Gopalganj
वज्रपात ने ले ली दो बच्चों की जान
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:47 PM IST

गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में वज्रपात से 2 बच्चो की मौत हो गई. जबकि, एक बुरी तरह झुलस गई है. वहीं, कुछ बच्चों ने भाग कर पास की झोपड़ी में छिपकर अपनी जान बचा ली.

इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई. इसके बाद घायल तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जबकि, अन्य घायल बच्चे की हालत को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

बज्रपात की चपेट में आने से 3 बच्चे हुए घायल
धरहरा गांव के पास बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आने से नीरज, राकेश व रवि गंभीर रूप से झुलस गए. जबकि, साथ खेल रहे अन्य बच्चे पास की ही एक झोपड़ी में भागकर जान बचाने में कामयाब रहे, जिसके बाद उन्ही बच्चों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई.

अस्पताल में 2 बच्चों की हुआ मौत
वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्चों को भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रामप्रीत चौहान के 10 वर्षीय पुत्र नीरज चौहान तथा सुरेश चौहान के 10 वर्षीय पुत्र राकेश चौहान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, एक अन्य घायल रवि यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां चिकित्सकों के देख रेख में उसका इलाज चल रहा है.

घायल बच्चे की स्थिति बनी हुई है नाजुक

बता दें, फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, वही दोनों मृत बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया गया है, वहीं, एक साथ गांव के दो बच्चों की मौत के बाद गांव में सन्नाटे के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में वज्रपात से 2 बच्चो की मौत हो गई. जबकि, एक बुरी तरह झुलस गई है. वहीं, कुछ बच्चों ने भाग कर पास की झोपड़ी में छिपकर अपनी जान बचा ली.

इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई. इसके बाद घायल तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जबकि, अन्य घायल बच्चे की हालत को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

बज्रपात की चपेट में आने से 3 बच्चे हुए घायल
धरहरा गांव के पास बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आने से नीरज, राकेश व रवि गंभीर रूप से झुलस गए. जबकि, साथ खेल रहे अन्य बच्चे पास की ही एक झोपड़ी में भागकर जान बचाने में कामयाब रहे, जिसके बाद उन्ही बच्चों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई.

अस्पताल में 2 बच्चों की हुआ मौत
वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्चों को भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रामप्रीत चौहान के 10 वर्षीय पुत्र नीरज चौहान तथा सुरेश चौहान के 10 वर्षीय पुत्र राकेश चौहान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, एक अन्य घायल रवि यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां चिकित्सकों के देख रेख में उसका इलाज चल रहा है.

घायल बच्चे की स्थिति बनी हुई है नाजुक

बता दें, फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, वही दोनों मृत बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया गया है, वहीं, एक साथ गांव के दो बच्चों की मौत के बाद गांव में सन्नाटे के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.