गोपालगंज: मूर्ति विसर्जन के दौरान 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. यह घटना जिले के सीधवलिया थाना क्षेत्र के चांदपरना गांव की है. फिलहाल, गोपालगंज सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. उनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि सरस्वती पूजा के बाद युवक ट्रॉली पर लाउडस्पीकर बांधकर नाच-गाने के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. इसी बीच 11 हजार वोल्ट का तार ट्रॉली पर बंधे लाउडस्पीकर के संपर्क में आ गया. इस घटना में ट्रॉली पर बैठे दर्जनों लोग करंट से झुलस गए. उनमें 2 बच्चा और एक युवक बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
बिजली विभाग की लापरवाही
फिलहाल, युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. तीनों घायल की पहचान चांदपरना गांव के ही हृदयानंद पांडेय के पुत्र बिट्टू, प्रदुम शर्मा के पुत्र प्रियांशु और प्रकाश महतो के पुत्र नेपाली के रूप में हुई. गौरतलब है कि जिले में बिजली विभाग की लापरवाही साफतौर से देखी जा सकती है. 11 हजार वॉल्ट के इस तार की चपेट में आने से आए दिन कई लोगों की झुलसने की खबर सामने आती है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय: भूमि विवाद में दबंगों ने दिव्यांग युवती को पीटा