ETV Bharat / state

गोपालगंज में तीन लोगों पर चाकू से हमला, एक की मौत

गोपालगंज में अपराधियों ने तीन लोगों पर चाकू से हमला (knife attack on three people) कर दिया है. जिसमें एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज जारी है. परिजनों ने नामजद अपराधियों की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

चाकू मार कर हत्या
चाकू मार कर हत्या
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Oct 27, 2022, 9:54 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. जबकि एक युवक की इलाज के दौरान मौत (youth died in gopalganj) हो गई है. मृतक की पहचान अरुण उपाध्याय के 32 वर्षीय पुत्र शक्ति उपाध्याय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक सुबह घर से टहलने के लिए निकला था, तभी उस पर चाकू से वार किया गया. घटना थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय के बंगरा गांव के पास की है.

ये भी पढ़ें- 20 की जगह 10 रुपए में गुजिया नहीं देने पर दुकानदार पर हमला, पहले गर्म तेल छिड़का, फिर चाकू घोंपा

दोस्तों के साथ टहलने निकला था युवक: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ सुबह टहलने के लिए निकला था. इसी बीच उदंत राय के बांगरा गांव के समीप पुल पर कुछ नशेड़ी युवक शराब पीकर गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर नशेड़ियों ने तीनो युवको पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे तीनो युवक बुरी तरह जख़्मी हो गए. स्थानीय लोगों के मदद से तत्काल सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया. जहां शक्ति उपाध्याय की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया था. लेकिन गोरखपुर ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस : युवक पर चाकूबाजी और हत्या की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. परिजनों ने बताया कि आरोपी सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर ग़ांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का बेटा रानू कुमार और अन्य लोग है. परिजनों के मुताबिक मृतक की शादी 8 माह पूर्व ही हुई थी. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-जमुई में आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. जबकि एक युवक की इलाज के दौरान मौत (youth died in gopalganj) हो गई है. मृतक की पहचान अरुण उपाध्याय के 32 वर्षीय पुत्र शक्ति उपाध्याय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक सुबह घर से टहलने के लिए निकला था, तभी उस पर चाकू से वार किया गया. घटना थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय के बंगरा गांव के पास की है.

ये भी पढ़ें- 20 की जगह 10 रुपए में गुजिया नहीं देने पर दुकानदार पर हमला, पहले गर्म तेल छिड़का, फिर चाकू घोंपा

दोस्तों के साथ टहलने निकला था युवक: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ सुबह टहलने के लिए निकला था. इसी बीच उदंत राय के बांगरा गांव के समीप पुल पर कुछ नशेड़ी युवक शराब पीकर गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर नशेड़ियों ने तीनो युवको पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे तीनो युवक बुरी तरह जख़्मी हो गए. स्थानीय लोगों के मदद से तत्काल सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया. जहां शक्ति उपाध्याय की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया था. लेकिन गोरखपुर ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस : युवक पर चाकूबाजी और हत्या की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. परिजनों ने बताया कि आरोपी सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर ग़ांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का बेटा रानू कुमार और अन्य लोग है. परिजनों के मुताबिक मृतक की शादी 8 माह पूर्व ही हुई थी. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-जमुई में आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 27, 2022, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.