गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर नहर पुल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने कट्टा और अन्य हथियार बरामद किये हैं. तीनों बदमाशों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इलाके में हो रहे अपराध पर रोक लगाने के लिए लगातार गश्ती की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज: ईयरफोन लगाकर दूल्हा गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम को कुचला, सिवान में इलाज के दौरान मौत
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवराजपुर नहर पुल के पास कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हो रहे हैं. प्राप्त सूचना कर आधार पर एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने शिवराजपुर नहर पुल के पास छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया.
'पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवराजपुर नहर पुल के पास कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हो रहे हैं. प्राप्त सूचना कर आधार पर एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने शिवराजपुर नहर पुल के पास छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया'- किरण शंकर, कुचायकोट थानाध्यक्ष
मोबाइल बरामदः गिरफ्तार किए गए बदमाशो में कुचायकोट थाना क्षेत्र के मोजे खजूरी गांव निवासी प्रहलाद सिंह के पुत्र टाइगर सिंह के पास से एक लोडेड कट्टा तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. मौजे खजूरी गांव के ही खुदादिन मियां के पुत्र नसीर अली को एक चाकू और कुचायकोट थाना क्षेत्र के मलही गांव निवासी जाकिर खान के पुत्र आमिर खान को एक फाइटर के साथ गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीनों युवकों के पास से एक एक मोबाइल तथा एक बाइक जब्त किया.