गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक ठेकेदार के घर चोरों ने भीषण चोरी (Thieves Steal In House In Gopalganj) कर 30 लाख के गहने और नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिए. नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर 24 स्थित विष्णु नगर मोहल्ले में शुक्रवार यानी 24 फरवरी की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ठेकेदार के घर को अपना निशाना बनाया गया. घर के मेन दरवाजे के रास्ते घुसकर चोरों ने जमकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढे़ं- Vaishali crime news: शटर काटकर 25 लाख रुपए का मोबाइल चोरी, दुकानदारों टायर जलाकर किया सड़क जाम
ठेकेदार के घर भीषण चोरी : मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने कमरे में रखे आलमीरा के दरवाजे को तोड़ कर उसमे रखे करीब 30 लाख के गहने लैपटॉप के अलावे एटीएम कार्ड की चोरी कर ली. गृह स्वामी द्वरा बताये गए संदिग्धों के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
श्राद्ध कर्म में शामिल होने गया था परिवार : वारदात के बारे में बताया जाता है कि जिले के सरेया वार्ड नम्बर 24 विष्णु नगर निवासी स्व भागवत मिश्रा के बेटा राकेश मिश्रा पेशे से ठेकेदार हैं. राकेश मिश्रा और उनका पूरा परिवार शुक्रवार को श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए अपने गांव कुचायकोट प्रखण्ड के खैरटवा गए थे.
लाखों के गहने समेत कई सामानों की चोरी : शनिवार यानी 25 फरवरी को जब घर के मालिक अपने घर पहुंचे तो घर का मेन दरवाजा खुला हुआ देखा जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. चोरों द्वरा आलमीरा को तोड़ उसमें रखे करीब 30 लाख के गहने और 20 से 25 हजार रूपये कैश के अलावे विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड की चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.