गोपालगंज(सिधवलिया): जिले में गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना के इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पतला भेज दिया.
सिधवलिया थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुतलीपुर गांव का है. जहां धर्मेंद्र मांझी का 13 वर्षीय पुत्र यस राज अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव स्थित विद्यालय के पास खेल रहा था. वहां पानी से भरा एक गड्ढा था. किशोर ने ध्यान नहीं दिया और पैर फिसलने की वजह से वह गड्ढे में गिर गया. जिसके बाद उसे संभलने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते डूबने लगा.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहां मौजूद बच्चों ने दौड़कर ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किशोर को गड्ढे से निकाला. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. किशोर दम तोड़ चुका था. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.