ETV Bharat / state

गोपालगंज: शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, घंटो जारी रही नारेबाजी

राज्य शिक्षक संघ समन्वय समिति ने 17 फरवरी को पूरे प्रदेश में पूर्ण हड़ताल का आवाह्न किया है. इसको लेकर नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला और घंटो सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 3:57 AM IST

Updated : Feb 16, 2020, 7:28 AM IST

गोपालगंज: प्रदेशभर में नियोजीत शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर राज्य शिक्षक संघ समन्वय समिति की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में काफी संख्या में महिला शिक्षिका भी शामिल थीं.

बता दें कि अगले 17 फरवरी को शिक्षक समन्वय समिति ने पूरे प्रदेश में पूर्ण हड़ताल का आवाह्न किया है. इसको लेकर नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकालकर पूरे शहर का भ्रमण किया और घंटो सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

'17 फरवरी को स्कूलों में होगा तालाबंदी'

इस बाबत शिक्षक संघ समिति के जिला उप संयोजक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को पूरे प्रदेश के स्कूलों में तालाबंदी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार हमारा हक छिन रहे हैं. कई बार सरकार से वेतन विसंगति को दूर करने का गुहार लगाया गया. लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया. जिस वजह से हमलोग स्कूलों में तालाबंदी करने को मजबूर हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का आयोजन 17 फरवरी होने वाली है. परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. ऐसे में शिक्षकों के द्वारा समानांतर आंदोलन की घोषणा से परीक्षा समिति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने पंचायत शिक्षकों को परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने को पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

गोपालगंज: प्रदेशभर में नियोजीत शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर राज्य शिक्षक संघ समन्वय समिति की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में काफी संख्या में महिला शिक्षिका भी शामिल थीं.

बता दें कि अगले 17 फरवरी को शिक्षक समन्वय समिति ने पूरे प्रदेश में पूर्ण हड़ताल का आवाह्न किया है. इसको लेकर नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकालकर पूरे शहर का भ्रमण किया और घंटो सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

'17 फरवरी को स्कूलों में होगा तालाबंदी'

इस बाबत शिक्षक संघ समिति के जिला उप संयोजक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को पूरे प्रदेश के स्कूलों में तालाबंदी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार हमारा हक छिन रहे हैं. कई बार सरकार से वेतन विसंगति को दूर करने का गुहार लगाया गया. लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया. जिस वजह से हमलोग स्कूलों में तालाबंदी करने को मजबूर हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का आयोजन 17 फरवरी होने वाली है. परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. ऐसे में शिक्षकों के द्वारा समानांतर आंदोलन की घोषणा से परीक्षा समिति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने पंचायत शिक्षकों को परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने को पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.