गोपालगंज: बिहार के सीएम नीतीश कुमार भले ही राज्य में कानून व्यवस्था मुस्तैद होने का दावा करते हों. लेकिन बिहार के अपराधियों की करतूत से हर बार नीतीश कुमार का दावा झूठा साबित हो जाता है. गोपालगंज में अपराधियों ने लॉकडाउन में कानून के राज को धत्ता बता दिया है. यहां पंचदेवरी प्रखंड के जमुनाहा बाजार में बाइक सवार 9 अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सरकारी शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी.
मृतक के भाई का कहना है कि यह हत्या बदमाशों ने AK-47 से की है, जिसका दो खोखा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस बरामद खोखे और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बधार में फेंका मिला शव
दरअसल, मृतक दिलीप सिंह पंचदेवरी थाना क्षेत्र के जमुनाहा बाजार के रहने वाले थे. वह पेशे से सरकारी शिक्षक थे. घर के पास ही माध्यमिक विद्यालय भीरंगी चक में शिक्षक के पद पर तैनात थे. उनके भाई राजेंद्र सिंह जमुनाहा बाजार में ही गिट्टी बालू का व्यवसाय करते हैं.
9 अपराधियों ने शिक्षक को गोली से भूना
मृतक के भाई रविन्द्र सिंह ने बताया कि आज थोड़ी देर के लिए मेरे भाई राजेन्द्र सिंह दुकान से कुछ देर के लिए बाहर निकले थे. इस दौरान दुकान पर कुर्सी लगाकर बैठे दिलीप सिंह पर बदमाशों ने गोली की बौछार कर दी, जिससे चार गोली लगने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बदमाश मेरे दूसरे भाई राजेन्द्र सिंह को मारने आये थे. लेकिन वे मौके पर नहीं थे. इसके बाद अपराधी शिक्षक को ही गोली से भून दिया.
घटना से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश
वहीं. इस घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बदमाश किस तरह बेखौफ होकर आसानी से बाइक पर सवार होकर भाग गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बरामद खोखा के आधार पर जांच कर रही है. घटना से आक्रोशित स्थानीय दुकानदार और परिजनों ने जमुनाहा बाजार के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.