गोपालगंजः बरौली थाना क्षेत्र के बरौली बाजार में दो साइकिल की टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों साइकिल सवारों में बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई की युवक ने शिक्षक पर चाकू से वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. शिक्षक की पहचान संदली गांव निवासी अभय मिश्रा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस के 'पर्चे' के विदेशी अखबार में भी चर्चे, तेजस्वी-चिराग बोले- 'हिटलर से प्रेरित हो रहे नीतीश'
छानबीन में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार वह बरौली बाजार स्थित कोचिंग में पढ़ाकर घर लौट रहे थे. उसी क्रम में सड़क पर हादसे का शिकार हो गए. उनके घायल होने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पूछताछ के बाद छानबीन में जुट गई है.