गोपालगंजः अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में जन जन के सहयोग के लिए एक रणनीति तैयार की गई. इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख सह मन्दिर निर्माण अभियान के जिला प्रमुख रंजीत मिश्रा ने किया. इस दौरान राम मन्दिर निर्माण में जन जन तक पहुंच कर सहयोग लेने पर बल दिया गया.
हिंदूवादी संगठनों ने तैयार की रणनीति
दरअसल, राम नगरी अयोध्या में करीब 7 करोड़ रुपये से अधिक खर्च से भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. यह सारा पैसा चंदे के जरिए इकट्ठा किया जा रहा है. आरएसएस विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने जन जन तक पहुंचकर चंदा इकट्ठा करने की योजना बनाई है. इस अभियान में सहयोग देने के लिए गोपालगंज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने रणनीति तैयार की.
"मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इसमें सबका समर्थन और सहयोग हो इसी उद्देश्य से आज हमने बैठक का आयोजन किया. बैठक के कई अहम निर्णय लिए गए हैं."- रंजीत मिश्रा
राम मंदिर निर्माण में जन जन की भागीदारी
बैठक में हिंदूवादी संगठनों ने अयोध्या में बनने वाला भव्य राम मंदिर निर्माण में जिले से करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा के आर्थिक सहयोग का निर्णय लिया. इसके लिए एक कमेटी बनाने की बात कही गई है, जो जो वार्ड स्तर तक जाकर लोगों से मन्दिर बनवाने में आर्थिक सहयोग करने की अपील करेगा. इससे मंदिर निर्माण में जन जन की भागीदारी सुनिश्चित हो पाएगी.