गोपलगंज: एसटीएफ और जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कुख्यात विशाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस अभियान में उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधी विशाल सिंह का लंबा इतिहास रहा है. विगत तीन महीनों में विशाल अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या, रंगदारी जैसे कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
50 हजार रुपये का था इनाम
विशाल सिंह अंतरराज्जीय गिरोह का भी संचालन करता था. पुलिस को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ और जिला पुलिस बल ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी सारण डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने ने दी. डीआईजी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कुख्यात विशाल सिंह समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि इस अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.
जमानत पर था रिहा
कुख्यात विशाल सिंह पर कुल 18 केस दर्ज है. जिसमें हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई तरह के मामले दर्ज किए गए हैं. विशाल सिंह को 2016 में सिवान जेल से गोपालगंज जेल में ट्रान्सफर किया गया था. इसके बाद जमानत पर रिहा किया था. गिरफ्तार अपराधियों में विशाल सिंह, शम्भू सिंह, मुन्नू कुमार, वीरेंद्र प्रताप सिंह और प्रदीप यादव शामिल हैं. अपराधी शम्भू सिंह पर मीरगंज थाना में आर्म्स एक्ट समेत 5 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8 मोबाइल भी बरामद किये गए है. जिसकी जांच चल रही है.