ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ते अपराध से लोगों में डर, कहा- किस वक्त किसके साथ क्या हो जाए कहना मुश्किल

'सुशासन बाबू' के नाम से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में अपराध का ग्राफ नीचे उतर ही नहीं रहा है. आज हम बात कर रहे हैं गोपालगंज की. यहां पिछले कुछ दिनों से अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. जिस वजह से लोग अब डर के साए में जी रहे हैं.

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 8:02 AM IST

डिजाइन इमेज

गोपालगंज: बिहार में नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहे जाते हैं. सुशासन का मतलब अच्छा शासन. लेकिन, बिहार में तेजी से बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. बढ़ते अपराध पर सरकार को आइना दिखाने के लिए ईटीवी भारत की टीम आम लोगों से बात कर रही है. आइए जानते हैं गोपालगंज की जनता बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर क्या कहती है.

'अब हमें डर लगता है साहब'
क्यूं करे विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार,प्रदेश के मुखिया सीएम नीतीश ने बीते दिनों कुछ इसी तरह से लोगों के बीच अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन वे कितने ठीक हैं, और लोग किस तरह उनके इस नारे पर विचार कर रहे हैं, वह हाल के दिनों में क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर लोगों की प्रतिक्रिया से साफ हो रहा है. सुशासन वाले राज में जनता अब साफ तौर पर कहती नजर आ रही है कि अब हमें डर लगता है साहेब. अब बिहार 20 साल पहले वाले जंगलराज की ओर लौट रहा है.

बिहार में बढ़ते क्राइम पर ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

'कब, किस वक्त, किसके साथ, क्या हो जाए कहना मुश्किल'
प्रदेश की जनता कुछ इसी तरह अपना हाल बयां कर रही हैं. हाल के दिनों में राज्य का कोई ऐसा कोना नहीं बचा जहां अपराध ना हुए हों. चोरी डकैती की बात कौन कहे, हत्या, छेड़खानी, दुष्कर्म की वारदातें भी अपने चरम पर हैं. लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अब बिहार में कब, किस वक्त, किसके साथ, क्या हो जाए कहना मुश्किल है.

हर तरह के अपराधों में हुई बढ़ोतरी
गोपालगंज जिला भी इससे अछूता नहीं है. पिछले कुछ महीनों में हर तरह के अपराधों में इस कदर बढ़ोतरी हुई है जिसकी कल्पना मात्र से रुह कांप उठे. भोरे में पेट्रोल टंकी मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सोहागपुर में प्रॉपर्टी डीलर का रास्ता रोक कर गोलियों की बौछार की गई जिससे पूरा इलाका दहल उठा और फिर डीलर की मौत हो गई. मीरगंज में एक व्यवसायी से पहले तो पांच लाख के रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर दिन दहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गईं. वारदातें यहीं खत्म नहीं हुई साहब, छात्र तक को अपराधियों ने नहीं बक्शा. हरखौली मोड़ के पास गोली मार कर तो वहीं भोरे में गला रेत कर छात्रों की हत्या कर दी गई. ये घटनाएं बताने के लिए काफी हैं कि बिहार में अब कोई भी सुरक्षित नहीं रहा.

'सरकार ही है नपुंसक'
किराना व्यवसायी कमल लाभवानी ने गुस्सा जाहिर करते हुए सरकार को ही नपुंसक करार दिया.

local people on crime in gopalganj
कमल लाभवानी, किराना व्यवसायी

'और भयावह होंगे हालात'
आइएमए के जिला सचिव डॉक्टर बीपी सिंह सरकार सख्ती से काम नहीं करती है तो हालात और भयावह होंगे

local people on crime in gopalganj
बीपी सिंह, जिला सचिव, IMA

'प्रशासन महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम'
महिला कॉलेज की प्रोफेसर सीमा कुमारी कहती हैं प्रशासन महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम है.

local people on crime in gopalganj
सीमा कुमारी, प्रोफेसर, महिला कॉलेज

सरकार को फ्लॉप का तमगा
युवा वर्ग सरकार को फ्लॉप का तमगा दे रहा है, और खासतौर पर लड़कियां अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहीं हैं.

local people on crime in gopalganj
सन्नी कुमार, छात्र

वकील तक इस सरकार में खौफजदा
अपराधियों को सजा दिलाने वाले वकील तक इस सरकार में खौफजदा हैं. राकेश कुमार शर्मा कहते हैं कि आम लोगों की कौन कहे, हमें खुद भी यहां डर लगा रहता है.

local people on crime in gopalganj
राकेश कुमार शर्मा, अधिवक्ता

सुशासन की सरकार में चरमराया लॉ एंड ऑर्डर
जी हां, सीएम साहब आपके सुशासन की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर इतना चरमराया हुआ है कि जनता डर के साए में जी रही है.कुछ कीजिए नीतीश जी, कहीं आम लोगों का ये डर आपको महंगा ना पड़ जाए.

गोपालगंज: बिहार में नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहे जाते हैं. सुशासन का मतलब अच्छा शासन. लेकिन, बिहार में तेजी से बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. बढ़ते अपराध पर सरकार को आइना दिखाने के लिए ईटीवी भारत की टीम आम लोगों से बात कर रही है. आइए जानते हैं गोपालगंज की जनता बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर क्या कहती है.

'अब हमें डर लगता है साहब'
क्यूं करे विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार,प्रदेश के मुखिया सीएम नीतीश ने बीते दिनों कुछ इसी तरह से लोगों के बीच अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन वे कितने ठीक हैं, और लोग किस तरह उनके इस नारे पर विचार कर रहे हैं, वह हाल के दिनों में क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर लोगों की प्रतिक्रिया से साफ हो रहा है. सुशासन वाले राज में जनता अब साफ तौर पर कहती नजर आ रही है कि अब हमें डर लगता है साहेब. अब बिहार 20 साल पहले वाले जंगलराज की ओर लौट रहा है.

बिहार में बढ़ते क्राइम पर ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

'कब, किस वक्त, किसके साथ, क्या हो जाए कहना मुश्किल'
प्रदेश की जनता कुछ इसी तरह अपना हाल बयां कर रही हैं. हाल के दिनों में राज्य का कोई ऐसा कोना नहीं बचा जहां अपराध ना हुए हों. चोरी डकैती की बात कौन कहे, हत्या, छेड़खानी, दुष्कर्म की वारदातें भी अपने चरम पर हैं. लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अब बिहार में कब, किस वक्त, किसके साथ, क्या हो जाए कहना मुश्किल है.

हर तरह के अपराधों में हुई बढ़ोतरी
गोपालगंज जिला भी इससे अछूता नहीं है. पिछले कुछ महीनों में हर तरह के अपराधों में इस कदर बढ़ोतरी हुई है जिसकी कल्पना मात्र से रुह कांप उठे. भोरे में पेट्रोल टंकी मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सोहागपुर में प्रॉपर्टी डीलर का रास्ता रोक कर गोलियों की बौछार की गई जिससे पूरा इलाका दहल उठा और फिर डीलर की मौत हो गई. मीरगंज में एक व्यवसायी से पहले तो पांच लाख के रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर दिन दहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गईं. वारदातें यहीं खत्म नहीं हुई साहब, छात्र तक को अपराधियों ने नहीं बक्शा. हरखौली मोड़ के पास गोली मार कर तो वहीं भोरे में गला रेत कर छात्रों की हत्या कर दी गई. ये घटनाएं बताने के लिए काफी हैं कि बिहार में अब कोई भी सुरक्षित नहीं रहा.

'सरकार ही है नपुंसक'
किराना व्यवसायी कमल लाभवानी ने गुस्सा जाहिर करते हुए सरकार को ही नपुंसक करार दिया.

local people on crime in gopalganj
कमल लाभवानी, किराना व्यवसायी

'और भयावह होंगे हालात'
आइएमए के जिला सचिव डॉक्टर बीपी सिंह सरकार सख्ती से काम नहीं करती है तो हालात और भयावह होंगे

local people on crime in gopalganj
बीपी सिंह, जिला सचिव, IMA

'प्रशासन महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम'
महिला कॉलेज की प्रोफेसर सीमा कुमारी कहती हैं प्रशासन महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम है.

local people on crime in gopalganj
सीमा कुमारी, प्रोफेसर, महिला कॉलेज

सरकार को फ्लॉप का तमगा
युवा वर्ग सरकार को फ्लॉप का तमगा दे रहा है, और खासतौर पर लड़कियां अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहीं हैं.

local people on crime in gopalganj
सन्नी कुमार, छात्र

वकील तक इस सरकार में खौफजदा
अपराधियों को सजा दिलाने वाले वकील तक इस सरकार में खौफजदा हैं. राकेश कुमार शर्मा कहते हैं कि आम लोगों की कौन कहे, हमें खुद भी यहां डर लगा रहता है.

local people on crime in gopalganj
राकेश कुमार शर्मा, अधिवक्ता

सुशासन की सरकार में चरमराया लॉ एंड ऑर्डर
जी हां, सीएम साहब आपके सुशासन की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर इतना चरमराया हुआ है कि जनता डर के साए में जी रही है.कुछ कीजिए नीतीश जी, कहीं आम लोगों का ये डर आपको महंगा ना पड़ जाए.

Intro:सूबे अपराध और अपराधियों का बोल बाला है। लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ता जा रहा है। आये दिन लूट हत्या अपहरण व बलात्कार की घटना थमने का नाम नही ले रहा है। जबकिं विकास पुरुष कहे जाने वाले नीतिश कुमार हमेशा ही अपने भाषणों में कानून का राज अलापते हुए नजर आते। लेकिन इनके राज्य में लोग कितना सुरक्षित है, ये तो आये दिन हो रहे आपराधिक वारदातों से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।


Body:ईटीवी भारत ने बिहार में बढ़ रहे आपराध पर लोगो से जब राय लेने उनके पास पहुंची और जानने की कोशिश की की आखिर अपराध में वृद्धि का कारण क्या है और वे अपने आप को कितना सुरक्षित मानते है तो लोगो ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो बिहार 20 वर्ष पहले था वह फिर एक बार हो गया है। चारो ओर अपराधियो का बोल बाल है। आये दिन सड़को पर दिन दहाड़े हत्या लूट छिनतई की घटनाएं हो रही है, इस राज्य में बहु बेटियाँ सुरक्षित नही है। माशूम बच्चियों के साथ हैवानियत का नंगा नाच हो रही है। लड़किया घर पर सही सलामत स्कूल से आने पर लोग राहत की सास लेते है। अपराधियो द्वारा व्यवसायियो से लेवि मांगी जा रही है। नही देने पर दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया जाता है। इस अपराधीक वारदात से गोपालगंज भी अछूता नही है यहां हाल अपराध इतना चरम है कि पिछले कुछ माह पहले भोरे में पेट्रोल टंकी मालिक रामाश्रय सिंह को दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या, सोहागपुर में प्रॉपर्टी डीलर को रास्ता रोक कर कार पर गोलियों की की गई थी बौछार जिससे प्रोपर्टी डीलर की हुई थी मौत कुछ दिन पहले मीरगंज में एक गिट्टी छड़ व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई और नही देने पर दिन दहाड़े गोलियों से भून कर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी गई। इसकी आग अभी ठंढी भी नही हुई कि मीरगंज के हरखौली मोड़ के पास छात्र गोली मार कर हत्या। भोरे में छात्र की गला रेत कर हत्या। मीरगंज में ही ननिहाल आये युवक की गोली मार हत्या। वही अपराधीयो द्वारा दर्जनो व्यवसायीयो मांगी गई लेबी जिसमें मीरगंज केमार्बल व्यवसायी, गिट्टी छड़ व्यवसायि, महैचा के मुखिया से पांच लाख की रंगदारी, फुलवरिया के मुखिया संतोष बैठा से मांगी गई 5 लाख की लेवि। अब ऐसे आम से लेकर खाश तक के लोग काफी भयभीत व डरे हुए है। जिससे लोगो को बिहार में अब डर लगने लगा है। ईटीवी भारत ने जब मौनिया चौक पर किराने की दुकान चलाने वाले
-कमल लाभवानी से बात की तो उन्होंने कहा कि क्या कहा जाए सर बिहार अब रहने लायक नही रहा। यहां आए दिन हत्या लूट बलात्कार आम बात हो गई है। प्रशासन सिर्फ शराब पकड़ रही है।प्रशासन नपुंसक हो गई है। जिसके वजह से यह हो रहा है। अपराधी वेखौफ घूमते हैं। हम लोगों को रात में घूमने पर डर लगता है। क्या किया जाए किसी से लेवी मांगा जा रहा है तो किसी की हत्या अपहरण हो रहा है नहीं देने पर गोली मार दी जाती है। मीरगंज कटेया भोरे इसका प्रमाण है। हम लोगों को खुद डर लगता है कुछ कहने पर मुझे। लगता है कि प्रशासन अपराधी से मिला हुआ है।
-वह मोनिया चौक पर ही बताशा बेचने वाली महिला चमेली ने कहा कि बहुत ज्यादा अपराध बढ़ा हुआ है। हर जगह खून खतरा, लड़कियों से छेड़खानी ,लूटपाट बलात्कार होता है। इस सरकार में हर तरफ से घटा है। इस पर पुलिस प्रशासन ही रोक लगा सकती है लेकिन पुलिस सिर्फ शराब पर रोक लगा रही है।
-स्थानीय निवासी लाल मोहम्मद ने बताया कि बच्चियों के साथ बहुत बड़ा अत्याचार हो रहा है बच्चियों पर बोल मारा जा रहा है। यहां बाहुबलियों का बोलबाला है। अपराधी खुलेआम घूमते हैं।। कड़ा कानून बनना चाहिए।
-व्यवसाई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों अपराध चरम पर है। हर जगह अपराधी घटना हो रही है। इस पर सरकार को त्वरित कार्रवाई कर कड़ा कानून बनाना चाहिए। जिसके बाद बड़े से बड़े रसूखदार इसके गिरफ्त में आए । फिर से जंगलराज की ओर बिहार बढ़ रहा है। यहां कोई सुरक्षित नहीं है,आज से 20 वर्ष पहले वाला बिहार हो गया है।
-- जिले के चर्चित डॉक्टर भाषा के अध्यक्ष बीपी सिंह बताते हैं कि सरकार इस पर सख्ती से काम नहीं करेगी तो और भी भयावह स्थिति उत्पन्न होगी। हम लोग काफी भयभीत रहते हैं इस पर सबसे बड़ा प्रशासन दोषी है।

- जन अधिकार पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष बाबू हसन ने बताया कि स्थिति अभी बद से बदतर है ।कब किसकी हत्या हो जाए कोई नहीं जानता। यहां सरकार पूरी तरह फ्लॉप है, सरकार को इस्तीफा देकर तुरंत चुनाव कराना चाहिए। बिहार सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के चंगुल में सरकार है।
- महिला महाविद्यालय के प्राचार्य किरण कुमारी ने बताया कि इतनी बड़ी दुनिया में कहीं कुछ घटना घट जाती है जिसे यह नहीं समझा जा सकता है कि अपराध बढ़ा है। मैं 4000 लड़कियों के बीच रहती हूं, मुझे कभी किसी लड़की ने कंप्लेन नही किया है की किसी ने मुझे चाकू दिखाया और कोइ आपराधिक घटनाएं हुई। मैं अकेली हूं पटना से गोपालगंज आती जाती हूं। लेकिन मुझे भी किसी ने नहीं धमकाया।
वही महिला कॉलेज के प्रोफेसर सीमा कुमारी ने बताया कि महिला स्वतंत्र नहीं है, क्योंकि वह आज के स्थिति से डरती है। कि कहीं मैं घर से निकल कर कोचिंग या कॉलेज जा रही हूं तो दोबारा हम लौट कर घर पहुंचेंगे या नहीं। हत्या लूट बलात्कार महिलाओं के साथ हो रहा है, इसमें प्रशासन दोषी है। इस पर कड़ा कानून बनना चाहिए।
- कॉलेज की छात्रा प्रियांशी गुप्ता ने कहा कि बहुत ज्यादा अपराध बढ़ गया है। सरकार अपराधियों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें
-वही छात्र सन्नी कुमार ने बताया कि सरकार पूरी तरह फ्लॉप है और लोग भयभीत है। गोपालगंज में भी आए दिन हत्या लूट की घटनाएं होती है। आज सभी लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। बिहार की स्थिति काफी भयावह है।
छात्रा इशिका ने बताया कि यहां रहना असुरक्षित मानती हूं लड़कों द्वारा कमेंट करते हैं। कॉलेज पर किसी काम को घर से निकलते हैं तो मुझे डर लगता है।
अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति काफी नाजुक हो गई है पुलिस का काम सिर्फ दारू पकड़ना है। पुलिस का अपराधियों पर पर कोई नियंत्रण नहीं है अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है। लग रहा है कि फिर जंगलराज में आ गए हैं। कोर्ट में भी हम लोग भय महसूस करते हैं। क्योंकि अपराधिक के खिलाफ बोलने में डर लगता है कि अपराधी कहीं हमला न कर दे।

बाइट-कमल लाभवानी,केसरिया टीशर्ट
चमेली पिला साड़ी
मनोज कुमार सिंह टोपी
डॉ बीपी सिंह उजला सर्ट कुर्सी पर बैठे हुए
बाबू हसन उजला कुर्ता जाप नेता
किरण सिंह केसरिया साड़ी
राकेश शर्मा अधिवक्ता, काला गाउन
सन्नी कुमार छात्र ब्लू टीशर्ट
प्रियांसि कुमारी, छात्रा
इसीका कुमारी, छात्रा चश्मा पहने
सीमा कुमारी,प्रोफेसर
राजन तिवारी टिका लगाए हुए


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.