ETV Bharat / state

Gopalganj News: वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से 60 लाख रुपये के विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - ट्रक से शराब बरामद

गोपालगंज में 60 लाख के विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से शराब बरामद किया. वहीं, ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र की है.

विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:47 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के ब्लथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने एक बड़े ट्रक से पशु आहार के बोरी के नीचे छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया (Liquor Smuggler Arrested In Gopalganj) है. गिरफ्तार तस्कर हरियाणा का रहने वाला है. जिसका नाम विकास कुमार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में शराब लदे ट्रक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से लाई जा रही थी बड़ी खेप

ट्रक से शराब बरामद: सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन पुलिस शराब तस्करों के मंसूबे पर लगातार पानी फेर रही है. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र का है. जहां कुचायकोट थाना की पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा से बिहार लायी जा रही थी शराब: बरामद शराब हरियाणा से बिहार के लिए लायी जा रही थी. इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि. हरियाणा नम्बर की ट्रक से शराब की बड़ी खेप बिहार आ रही है. प्राप्त सुचना के आधार पर यूपी सीमा से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी शुरू की गयी.

एक शराब तस्कर गिरफ्तार: एसडीपीओ ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक में पशु आहार के बोरी में छुपा कर रखे गए करीब 6 हजार लीटर विदेशी शराब मिली. ट्रक से शराब मिलने के बाद पुलिस ट्रक में सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बरामद शराब की मूल्य करीब 60 लाख रुपये आंकी जा रही है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के ब्लथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने एक बड़े ट्रक से पशु आहार के बोरी के नीचे छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया (Liquor Smuggler Arrested In Gopalganj) है. गिरफ्तार तस्कर हरियाणा का रहने वाला है. जिसका नाम विकास कुमार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में शराब लदे ट्रक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से लाई जा रही थी बड़ी खेप

ट्रक से शराब बरामद: सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन पुलिस शराब तस्करों के मंसूबे पर लगातार पानी फेर रही है. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र का है. जहां कुचायकोट थाना की पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा से बिहार लायी जा रही थी शराब: बरामद शराब हरियाणा से बिहार के लिए लायी जा रही थी. इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि. हरियाणा नम्बर की ट्रक से शराब की बड़ी खेप बिहार आ रही है. प्राप्त सुचना के आधार पर यूपी सीमा से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी शुरू की गयी.

एक शराब तस्कर गिरफ्तार: एसडीपीओ ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक में पशु आहार के बोरी में छुपा कर रखे गए करीब 6 हजार लीटर विदेशी शराब मिली. ट्रक से शराब मिलने के बाद पुलिस ट्रक में सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बरामद शराब की मूल्य करीब 60 लाख रुपये आंकी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.