गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते सूबे में प्रचार प्रसार का दौर तेज हो गया है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बरौली में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र कर विपक्ष पर प्रहार किया.
पहले बिहार में जब कमाने वाला इच्छा जाहिर करता था कि एक स्कूटर खरीदनी है तो बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि मत खरीदना नहीं तो स्कूटर के साथ बेटा भी उठाकर ले जाएंगे. कांग्रेस समर्थन के साथ बिहार में एक ऐसी सरकार चलती थी, जिसने अपने संविधान को सर्वोपरि नहीं बल्कि परिवार के भलाई को सर्वोपरि माना है. - स्मृति ईरीनी, केंद्रीय मंत्री
गड्ढे में सड़क ढूंढती थी जनता
स्मृति ईरानी ने संबोधन में कहा कि बिहार ने वो वक्त देखा था जब गड्ढे में सड़क ढूंढ़ती थी जनता. कांग्रेस गठबंधन की सरकार बिहार में चलती थी. तब 34 % सड़कें पक्की होती थी. आज 96 %सड़कें पक्की है. पहले 22%बिजली मिलती थी, आज शत-प्रतिशत बिजली मिलती है. बिहार लालटेन के अंधकार से उबर कर एलईडी की रोशनी में जलता है. कांग्रेस राज की सरकार ने 90 हजार लोगों को नौकरी दी, लेकिन भाजपा-जदयू की सरकार 6 लाख नौकरियां दी है.
एनडीए सरकार बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाकर विकसित बिहार बनाने के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए आयुष्मान योजना शुरू किया. इस योजना से गरीब गंभीर बीमारी होने पर पांच लाख रुपये तक अपना निशुल्क इलाज करा रहे हैं. उज्जवला योजना से अब मां-बहनें रसोई गैस चूल्हा पर खाना बना रही हैं. किसानों के खाता में सरकार रुपये भेज रही है - स्मृति ईरीनी, केंद्रीय मंत्री