गोपालगंजः जिले के मौनिया चौक पर जिला बुद्धिजीवी मंच ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. ये मुख्यालय स्थित एक मात्र जिला केंद्रीय पुस्तकालय को फिर से खोले जाने को लेकर चलाया गया. इसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लेकर हस्ताक्षर किया.
जरूरतमंद छात्र रह जाते हैं वंचित
बता दें कि शिक्षा विभाग परिसर में जिले का एक मात्र केंद्रीय पुस्तकाल सालों से बंद पड़ा है. हजारों महंगी किताबें यहां रखे-रखे खराब हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले के एकमात्र केंद्रीय पुस्तकालय नहीं खुलने से छात्र-छात्राए बाजारों से महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर हैं. वहीं, गरीब होनहार छात्र पुस्तकें महंगी रहने से पढ़ने से वंचित रह जाते हैं.
अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
जिला बुद्धिजीवी मंच के सदस्य वरुण मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय पुस्तकाल प्रशासनिक उपेक्षा की वजह से बंद पड़ा है. बुद्धिजीवी मंच समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर इसे खोलने की मांग करता रहा है. उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार अधिकारियों से इस बारे में बात की गई है. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
पुस्तकालय फिर से खोलने की मांग
वरुण मिश्रा ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान से लोगों द्वारा किए गए हस्ताक्षर को जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा. इसके माध्यम से पुस्तकालय को बेहतर संसाधन के साथ खोलने की मांग की जाएगी.