गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दो ऑटो पार्ट्स दुकान में दिल्ली पुलिस ने छापेमारी (Selling Fake Mobil Exposed in Gopalganj) कर नकली मोबिल और फिल्टर बरामद किया. इसमें नगर थाना पुलिस ने भी सहयोग किया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के बंजारी व आंबेडकर चौक के पास स्थित ऑटो स्पेयर्स पार्ट्स के दुकान का है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में दोनों दुकान से नकली कैस्ट्रॉल के मोबिल, नकली फिल्टर बरामद किया है. साथ ही पुलिस दो दुकानदारों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पटना में ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकान में मारा छापा, टीम ने कई दवाओं को किया जब्त
दो दुकानों में की गई छापेमारी: इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि कम्पनी के अधिकारियों को पूर्व से ही सूचना मिल रही थी कि उक्त दुकान में नकली मोबिल और फिल्टर की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से चार सदस्यीय टीम शहर के आंबेडकर चौक स्थित खान ऑटो पार्ट्स और बंजारी स्थित एएम ऑटो पार्ट्स की दुकान में नगर थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की.
नकली मोबिल और फिल्टर बरामदः छापेमारी के दौरान पुलिस ने खान मोटर पार्ट्स के दुकान से 32 पीस कैस्ट्रॉल इंजन ऑयल और 71 पीस फिल्टर बरामद किया. साथ ही दोनों दुकानदारों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और और पूछताछ कर रही है. इस सन्दर्भ में ब्रांड एन्ड रिस्क मैनजेमेंट प्राईवेट लिमिटेड के टीम मैंनेजर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व से मिल रही सूचना के आधार पर जांच की गई. जांच के दौरान मामला सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.
"पूर्व से मिल रही सूचना के आधार पर जांच की गई. जांच के दौरान मामला सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है. छापेमारी में हमें नकली मोबिल और फिल्टर मिले हैं"- राघवेन्द्र सिंह, टीम मैंनेजर