गोपालगंज: पिछले पांच महीने से जिंदगी और मौत से लड़ रही सविता का इलाज आब शुरू हो चुका है. बच्ची की मदद के लिए लोग लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत के द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद एक स्थानीय युवक उस बच्ची को खून देने पहुंचा और बच्ची के लिए जीवन रक्षक साबित हुआ.
5 महीनों से जूझ रही सबिता
दरअसल, गोपालगंज मुख्यालय से 15 किलो मीटर दूर मांझा प्रखंड के मधु सरैया गांव में पिछले 5 महीनों से सविता जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. ईटीवी भारत की पहल पर सविता को प्रशानिक मदद के साथ अब लोगों का भी साथ मिल रहा है.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-blooddonet-avb-7202656_03072019165005_0307f_1562152805_293.jpg)
ETV भारत के माध्यम से मिली लोगों को जानकारी
लोग सविता की मदद के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस क्रम में बच्ची को खून देने पहुंचे आनंद कृष्ण मूर्ति ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से उन्हें सबिता की बीमारी की जानकारी मिली. उसके बाद वो उसकी मदद के लिए रक्तदान करने पहुंचे.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-blooddonet-avb-7202656_03072019165005_0307f_1562152805_653.jpg)
बच्ची की स्थिति गंभीर
वहीं, बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर नौशाद आलम ने बताया कि सविता की स्थिति गंभीर है. उसे जॉन्डिस है. उसके शरीर में हीमोग्लोबिन की काफी कमी है. उन्होंने बताया कि उसका लिवर भी बढ़ा हुआ है. साथ ही उसके पेट में टीवी की शिकायत भी सामने आ रही है.