गोपालगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश को टी.बी. मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रत्येक टी.बी. मरीजों को 500 रुपये प्रति माह पोषण भत्ता देने की योजना भी आरंभ की है.
वहीं, गोपालगंज सदर अस्पताल के यक्ष्मा विभाग ने वर्ष 2025 के पहले ही पूरे जिले को टी.बी. मुक्त जिला बनाने की पहल तेज कर दी है.
मरीजों को दी जा रही है बेड़ाक्विलिन
गोपालगंज सदर अस्पताल का टी.बी. विभाग स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से गांव-गांव जाकर टी.बी. मरीजों की पहचान कर रही है. इसके बाद टी.बी. मरीजों का अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जा रहा है. साथ ही अस्पताल गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को टी.बी. की सबसे महंगी दवा बेड़ाक्विलिन की डोज भी दे रही है.
'जिले को टी.बी. मुक्त बनाने का है लक्ष्य'
वहीं, यक्ष्मा विभाग के अपर उपाधीक्षक पीएन राम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. इसी क्रम में हमलोगों ने वर्ष 2025 से पहले जिले को टी.बी. मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है.
'मरीजों को पोषण भत्ता दे रहा है अस्पताल'
साथ ही अपर उपाधीक्षक ने बताया कि मरीजों को दवा के साथ-साथ अतिरिक्त भोजन के लिए 500 रूपए प्रतिमाह पोषण भत्ता भी अस्पताल की ओर से दिया जा रहा है. उन्होंने बताया की प्रयास है कि किसी भी हाल में वर्ष 2025 के पहले हमारा जिला टी.बी. मुक्त हो जाए.