ETV Bharat / state

गोपालगंज: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सांसद और डीएम ने दिए कई निर्देश

जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई.

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:11 PM IST

Road safety meeting in Gopalganj
Road safety meeting in Gopalganj

गोपालगंज: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सांसद आलोक कुमार सुमन ने की. इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और परिवहन पदाधिकारी समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सांसद आलोक कुमार सुमन और डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

सड़क दुर्घटना में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी और सांसद ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में लगातार इजाफा होना एक चिन्तनीय विषय है. इसपर रोक लगाने के लिए सभी जरूरी पहल की जा रही है. ताकि सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके. इस दौरान डीएम ने बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए खराब सड़को को जल्द मरम्मत करने, डेंजर जोन को ठीक करने समेत कई दिशा निर्देश दिए.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढें:- सीएम सचिवालय के सामने पारा मेडिकल की छात्राओं ने किया हंगामा

सांसद ने दिए कई निर्देश
इस दौरान सांसद आलोक कुमार सुमन ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह 32वीं बैठक आयोजित की गई है. इसका थीम है अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए खुद सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में करीब 4,67,000 दुर्घटनाएं प्रति वर्ष होती है. वहीं लगभग डेढ़ लाख मौत प्रतिवर्ष होती है. भारत में 15 प्रतिशत लोगों की मौत सड़क दुर्घटना से होती है. वहीं उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय नशे में ना रहे , मोबाइल का उपयोग न करें. साथ ही यातायात गाइडलाइन का पालन करें. वहीं डीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें. साथ ही अपने ही लेन में वाहन चलाएं.

गोपालगंज: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सांसद आलोक कुमार सुमन ने की. इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और परिवहन पदाधिकारी समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सांसद आलोक कुमार सुमन और डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

सड़क दुर्घटना में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी और सांसद ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में लगातार इजाफा होना एक चिन्तनीय विषय है. इसपर रोक लगाने के लिए सभी जरूरी पहल की जा रही है. ताकि सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके. इस दौरान डीएम ने बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए खराब सड़को को जल्द मरम्मत करने, डेंजर जोन को ठीक करने समेत कई दिशा निर्देश दिए.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढें:- सीएम सचिवालय के सामने पारा मेडिकल की छात्राओं ने किया हंगामा

सांसद ने दिए कई निर्देश
इस दौरान सांसद आलोक कुमार सुमन ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह 32वीं बैठक आयोजित की गई है. इसका थीम है अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए खुद सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में करीब 4,67,000 दुर्घटनाएं प्रति वर्ष होती है. वहीं लगभग डेढ़ लाख मौत प्रतिवर्ष होती है. भारत में 15 प्रतिशत लोगों की मौत सड़क दुर्घटना से होती है. वहीं उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय नशे में ना रहे , मोबाइल का उपयोग न करें. साथ ही यातायात गाइडलाइन का पालन करें. वहीं डीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें. साथ ही अपने ही लेन में वाहन चलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.