गोपालगंज: देश मे बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान साइकिल जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं नें बैल गाड़ी व साइकिल पर सवार होकर और ट्रैक्टर को रस्सी से बांध खिंचकर अपनी आवाजे बुलंद की.
राजद ने निकाला साइकिल जुलूस
दरअसल पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव के आह्वान पर पूरे देश मेें आज डीजल-पेट्रोल के दामों मेंं वृद्धि व बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है.
वहीं गोपालगंज जिले में भी विरोध का स्वर गूंजता हुआ नजर आ रहा है. प्रदेश महासचिव रेयजुल हक राजू के नेतृत्व में जंगलिया मोड़ के पास से राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल जुलूस निकाला.
जिले में अपराध चरम पर
राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयजुल हक राजू ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार महंगाई को कंट्रोल करने में विफल साबित हो रही है. आये दिन मंहगाई और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है. पहली बार पेट्रोल से ज्यादा दामों पर डीजल की बिक्री हो रही है. जिले में अपराध चरम पर है.