ETV Bharat / state

गोपालगंज : RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा - counting on 10th 0f november

चुनावी रंजिश में आज सुबह एक आरजेडी कार्यकर्ता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक हथुआ थाने के रोमांचक गांव का रहने वाला जय बहादुर सिंह बताया जाता है जो अपने घर से सबेया मोड़ के लिए निकला था. तभी अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:55 PM IST

गोपालगंज: जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत सबेया मोड़ पर आज अज्ञात बदमाशों ने एक आरजेडी कार्यकर्ता की गोलीमार कर हत्या कर दी. वहीं हत्या को चुनावी रंजिश के रूप में देखा जा रहा है. बताया जाता है कि हथुआ थाने के रुपन चक गांव के रहने वाले जय बहादुर सिंह सुबह नाश्ता कर घर से सबेया मोड़ के लिए निकले थे. जैसे ही वह सबेया मोड़ पर पहुंचे, एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनपर गोली चला दी.

लोगों ने किया हंगामा

स्थानीय लोगों ने फौरान घायल जय बहादुर सिंह को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद हत्या से नाराज ग्रामीणों ने परिजन संग हथुआ बाजार मोड़ पर आगजनी कर पूरे बाजार को बंद कर दिया.

आरजेडी कार्यकर्ता की हत्या के बाद हंगामा

मौके पर पहुंचे आरजेडी जिलाध्यक्ष

10 नवंबर को मतगणना है. जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है. वहीं दूसरी ओर अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. साथ ही मौके पर आरजेडी के जिला अध्यक्ष सह हथुआ से प्रत्याशी राजेश सिंह कुशवाहा भी पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और अपराधियों को गिरफ्तार करने की प्रशासन से मांग की है.

गोपालगंज: जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत सबेया मोड़ पर आज अज्ञात बदमाशों ने एक आरजेडी कार्यकर्ता की गोलीमार कर हत्या कर दी. वहीं हत्या को चुनावी रंजिश के रूप में देखा जा रहा है. बताया जाता है कि हथुआ थाने के रुपन चक गांव के रहने वाले जय बहादुर सिंह सुबह नाश्ता कर घर से सबेया मोड़ के लिए निकले थे. जैसे ही वह सबेया मोड़ पर पहुंचे, एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनपर गोली चला दी.

लोगों ने किया हंगामा

स्थानीय लोगों ने फौरान घायल जय बहादुर सिंह को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद हत्या से नाराज ग्रामीणों ने परिजन संग हथुआ बाजार मोड़ पर आगजनी कर पूरे बाजार को बंद कर दिया.

आरजेडी कार्यकर्ता की हत्या के बाद हंगामा

मौके पर पहुंचे आरजेडी जिलाध्यक्ष

10 नवंबर को मतगणना है. जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है. वहीं दूसरी ओर अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. साथ ही मौके पर आरजेडी के जिला अध्यक्ष सह हथुआ से प्रत्याशी राजेश सिंह कुशवाहा भी पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और अपराधियों को गिरफ्तार करने की प्रशासन से मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.