गोपलगंज: संसद में पास हुए तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ शुक्रवार को भारत बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओ ने रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने पारित विधेयक को वापस लेने की मांग की.
पूर्व नियोजित कृषि विधेयक के संसद में पारित होते ही विपक्षी पार्टियों का विरोध अब सड़कों पर जोर पकड़ने लगा है. विधेयक पारित होने के बाद सरकार को घेरने में सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर इसे वापस लेने के लिए अपनी आवाज बुलन्द कर रही है. राजद ने कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारी के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसके बाद है एक आक्रोश मार्च निकलाकर शहर के विभिन्न मार्गों में जूलूस निकाला.
किसान विरोधी है विधेयक
इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि कृषि विधेयक किसान विरोधी विधेयक है. इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा. केन्द्र के तीनों कानून किसान विरोधी है और इसमें ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ यानी एमएसपी की चर्चा तक नहीं है.