ETV Bharat / state

राशन वितरण: ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ किया प्रदर्शन - राशन वितरण में धांधली

ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष पर राशन वितरण में धांधली Ration distribution scam का आरोप लगाते हुए न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया है बल्कि एसडीओ सदर से इसकी शिकायत भी की है. इस पर एसडीओ ने कुचायकोट प्रखण्ड के ढोढवलिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ जांच का आदेश दिया है.

ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 7:49 PM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के ढोढवलिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पर ग्रामीणों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. साथ ही एसडीओ सदर से इसकी शिकायत (Complaint to SDO) करके न्याय की गुहार लगाई है. इस सन्दर्भ में एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

तीन महीने की जगह एक माह का राशन देने का आरोप :कुचायकोट प्रखण्ड के ढोढवलिया पंचायत के फुलवरिया गांव के रहने वालों ने पैक्स अध्यक्ष अशोक पाण्डेय पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया(Villagers protested against PACS chairman). इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष अशोक पांडेय के ने जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन का उठाव कर लिया है, लेकिन वह केवल एक माह का राशन वितरण कर रहे हैं. ग्रामीणों के पूछे जाने पर पैक्स अध्यक्ष झगड़ा करते हैं और राशन नहीं देने का धमकी देते हैं.

ये भी पढ़ें :- जनता ने पंचायत प्रतिनिधि से मांगा 5 साल का हिसाब, पूछा- 'इतने साल कहां थे जनाब?'

धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल: पैक्स अध्यक्ष का झगड़ा व धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने पूरे मामले की जांच एमओ विनय कुमार को सौंपी है और जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने लिखित शिकायत की है. जांच के लिए जब टीम गई थी, तब उनका गोदाम बंद पाया गया जिससे जांच नहीं हो सकी है. फिर से जांच की जाएगी जांच में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- ईटीवी भारत की खबर का असरः 4 दिनों से भूखे परिवार तक पहुंची मदद

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के ढोढवलिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पर ग्रामीणों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. साथ ही एसडीओ सदर से इसकी शिकायत (Complaint to SDO) करके न्याय की गुहार लगाई है. इस सन्दर्भ में एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

तीन महीने की जगह एक माह का राशन देने का आरोप :कुचायकोट प्रखण्ड के ढोढवलिया पंचायत के फुलवरिया गांव के रहने वालों ने पैक्स अध्यक्ष अशोक पाण्डेय पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया(Villagers protested against PACS chairman). इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष अशोक पांडेय के ने जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन का उठाव कर लिया है, लेकिन वह केवल एक माह का राशन वितरण कर रहे हैं. ग्रामीणों के पूछे जाने पर पैक्स अध्यक्ष झगड़ा करते हैं और राशन नहीं देने का धमकी देते हैं.

ये भी पढ़ें :- जनता ने पंचायत प्रतिनिधि से मांगा 5 साल का हिसाब, पूछा- 'इतने साल कहां थे जनाब?'

धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल: पैक्स अध्यक्ष का झगड़ा व धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने पूरे मामले की जांच एमओ विनय कुमार को सौंपी है और जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने लिखित शिकायत की है. जांच के लिए जब टीम गई थी, तब उनका गोदाम बंद पाया गया जिससे जांच नहीं हो सकी है. फिर से जांच की जाएगी जांच में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- ईटीवी भारत की खबर का असरः 4 दिनों से भूखे परिवार तक पहुंची मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.