ETV Bharat / state

मॉनसून ने खोली सरकारी दावों की पोल, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में घुसा बारिश का पानी - अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसा बारिश का पानी

मॉनसून की दस्तक के साथ ही जलजमाव की तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं. गोपालगंज में भारी बारिश के बाद सदर अस्पताल परिसर में पानी घुस गया है. जिस कारण हालात दयनीय हो गए हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:39 PM IST

गोपालगंज: जिले में बीती रात हुई बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों और अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था की पोल खोल दी है. दरअसल, बारिश का पानी सदर अस्पताल के बाहर और भीतर लग गया है. जिस कारण यहां भर्ती मरीजों और कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है.

आलम यह है कि इमरजेंसी वॉर्ड में पानी के बीच ही डॉक्टर मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में रोगियों के ठीक होने की बजाए दूसरी बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. हालत इतनी दयनीय है कि परिजन पानी में खड़े रहकर मरीज की देखभाल कर रहे हैं.

gopalganj
गोपालगंज सदर अस्पताल में घुसा बारिश का पानी

मॉडल अस्पताल का दर्जा है प्राप्त
हैरानी की बात तो यह है कि आईएसओ से प्रामाणिकता पाने वाले गोपालगंज सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल का दर्जा प्राप्त है. बावजूद मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति प्रबंधन गम्भीर नहीं दिख रहा है. पहली बारिश में ही सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.

gopalganj
वार्ड में तैरता मेडिकल कचरा

वार्ड में तैर रहा मेडिकल कचरा
बारिश के कारण हुए जलजमाव से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि इमरजेंसी वार्ड में ही मेडिकल कचरा और गंदगी तैरते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने सफाई एजेंसी को हटा दिया है. अब अस्पताल प्रशासन खुद अपने स्तर से सफाई करा रहा है. कुछ दिनों पहले शौचालय का टंकी भी टूट गई. लेकिन, मरम्मती नहीं कराई गई और गंदा पानी भी वॉर्ड में ही तैर रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जायजा लेने पहुंचे एसडीओ
मरीजों की शिकायत पर सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीओ उपेन्द्र पाल ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने भी माना कि चारों ओर पानी लगा हुआ है. हालांकि, उन्होंने बताया कि पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है. घबराने की बात नहीं है विभाग लगातार कोशिश कर रहा है.

गोपालगंज: जिले में बीती रात हुई बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों और अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था की पोल खोल दी है. दरअसल, बारिश का पानी सदर अस्पताल के बाहर और भीतर लग गया है. जिस कारण यहां भर्ती मरीजों और कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है.

आलम यह है कि इमरजेंसी वॉर्ड में पानी के बीच ही डॉक्टर मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में रोगियों के ठीक होने की बजाए दूसरी बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. हालत इतनी दयनीय है कि परिजन पानी में खड़े रहकर मरीज की देखभाल कर रहे हैं.

gopalganj
गोपालगंज सदर अस्पताल में घुसा बारिश का पानी

मॉडल अस्पताल का दर्जा है प्राप्त
हैरानी की बात तो यह है कि आईएसओ से प्रामाणिकता पाने वाले गोपालगंज सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल का दर्जा प्राप्त है. बावजूद मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति प्रबंधन गम्भीर नहीं दिख रहा है. पहली बारिश में ही सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.

gopalganj
वार्ड में तैरता मेडिकल कचरा

वार्ड में तैर रहा मेडिकल कचरा
बारिश के कारण हुए जलजमाव से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि इमरजेंसी वार्ड में ही मेडिकल कचरा और गंदगी तैरते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने सफाई एजेंसी को हटा दिया है. अब अस्पताल प्रशासन खुद अपने स्तर से सफाई करा रहा है. कुछ दिनों पहले शौचालय का टंकी भी टूट गई. लेकिन, मरम्मती नहीं कराई गई और गंदा पानी भी वॉर्ड में ही तैर रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जायजा लेने पहुंचे एसडीओ
मरीजों की शिकायत पर सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीओ उपेन्द्र पाल ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने भी माना कि चारों ओर पानी लगा हुआ है. हालांकि, उन्होंने बताया कि पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है. घबराने की बात नहीं है विभाग लगातार कोशिश कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.