गोपालगंज: जिले में बीती रात हुई बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों और अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था की पोल खोल दी है. दरअसल, बारिश का पानी सदर अस्पताल के बाहर और भीतर लग गया है. जिस कारण यहां भर्ती मरीजों और कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है.
आलम यह है कि इमरजेंसी वॉर्ड में पानी के बीच ही डॉक्टर मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में रोगियों के ठीक होने की बजाए दूसरी बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. हालत इतनी दयनीय है कि परिजन पानी में खड़े रहकर मरीज की देखभाल कर रहे हैं.
मॉडल अस्पताल का दर्जा है प्राप्त
हैरानी की बात तो यह है कि आईएसओ से प्रामाणिकता पाने वाले गोपालगंज सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल का दर्जा प्राप्त है. बावजूद मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति प्रबंधन गम्भीर नहीं दिख रहा है. पहली बारिश में ही सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.
वार्ड में तैर रहा मेडिकल कचरा
बारिश के कारण हुए जलजमाव से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि इमरजेंसी वार्ड में ही मेडिकल कचरा और गंदगी तैरते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने सफाई एजेंसी को हटा दिया है. अब अस्पताल प्रशासन खुद अपने स्तर से सफाई करा रहा है. कुछ दिनों पहले शौचालय का टंकी भी टूट गई. लेकिन, मरम्मती नहीं कराई गई और गंदा पानी भी वॉर्ड में ही तैर रहा है.
जायजा लेने पहुंचे एसडीओ
मरीजों की शिकायत पर सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीओ उपेन्द्र पाल ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने भी माना कि चारों ओर पानी लगा हुआ है. हालांकि, उन्होंने बताया कि पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है. घबराने की बात नहीं है विभाग लगातार कोशिश कर रहा है.