गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज पहुंचे बीजेपी के लोकसभा प्रभारी विरेंद्र कुशवाहा ने संसद भवन में घुसपैठ मामले में को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि यह सब राहुल गांधी की साजिश है. राहुल गांधी जानते थे कि इस घटना के बाद उन्हें तो कुछ नहीं होगा. उल्टे इसका सारा ठिकरा बीजेपी पर फूटेगा. यह सारा सब कुछ हमारे प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए की गई थी. यही कारण है कि राहुल गांधी सदन में खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे.
"संसद में घुसपैठ होना राहुल गांधी की सुनियोजित साजिश है. ताकि, इस तरह की गतिविधियां कर प्रधानमंत्री को बदनाम किया जा सके. जिस तरह राहुल गांधी संसद में निडरता से खड़े रहे. इससे स्पष्ट होता है कि उन्हें पहले से ही मालूम था की ये जो घुसपैठी हैं, उन्हीं के लोग है, इसलिए उन्हें तो कुछ करेंगे नहीं."- विरेंद्र कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी, बीजेपी
'सब राहुल गांधी की साजिश' :विरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी संसद में निडर होकर इसलिए खड़े थे क्योंकि उन्हें सब कुछ पता था. यह निडर होना नहीं है. निडर तो हमारे भाजपा के सांसद हैं, जिन्होंने वहां पहुंचे संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर धुनाई कर पुलिस के हवाले किया.
'जांच में स्पष्ट हो जाएगा साजिशकर्ता का नाम': विरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह सारा काम राहुल गांधी के लोगों के द्वारा साजिश रची गई थी. यह सब कुछ जांच में स्पष्ट हो जाएगा. जब एजेंसी इस मामले का जांच करेगी तो पता चल जाएगा कि कौन-कौन लोग इसमें संलिप्त थे. यह सब कारनामा भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए किया गया. जांच में सबके नाम सामने आ जाएंगे.
लोकसभा प्रभारी ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक : बीजेपी के लोकसभा प्रभारी विरेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया. साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ एक बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कई अहम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने समेत कई महत्वपूर्ण बाते कही.
ये भी पढ़ें : ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है? कांग्रेस MP के ठिकानों से करोड़ों कैश मिलने पर रविशंकर का राहुल गांधी से सवाल