गोपालगंज : हिट एंड रन कानून के विरोध में जिले के ट्रक और बस ड्राइवरों ने स्टियरिंग छोड़ो आंदोलन शुरू किया है. इसके तहत सड़क जाम कर दिया गया. इस दौरान ड्राइवरों और ट्रक एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले शहर के बंजारी स्थिति एनएच-27 पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से कानून वापस लेने की मांग की.
ड्राइवरों के हड़ताल से यात्रियों को परेशानी : चालकों का कहना है कि नए कानून में हिट एंड रन के मामले में चालकों को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपये तक जुर्माना का प्रावधान किया गया है. यह कानून बहुत ही कठोर है और इससे चालकों का उत्पीड़न होगा. चालकों ने कहा कि अगर सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन से गोपालगंज में लोगों को काफी परेशानी हुई. मुसाफिरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी देरी हुई.
"सरकार द्वारा ड्राइवरों पर थोपा गया यह काला कानून है. इसलिए भारत सरकार के खिलाफ आज हम लोगों ने चक्का जाम किया है. ताकि इस कानून को वापस लिया जाए." - लाल बाबू, जिलाध्यक्ष, ट्रक यूनियन
नए कानून पर उठ रहे सवाल :ट्रक यूनियन के जिलाध्यक्ष लाल बाबू ने बताया कि इस कानून के तहत ड्राइवरों पर सात लाख का जुर्माना और दस साल की सजा का प्रावधान है, जो एक कठोर कानून है. इस कानून को वापस लेना होगा. चालकों के विरोध प्रदर्शन से सरकार के नए कानून पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि यह कानून बहुत ही कठोर है और इससे चालकों का उत्पीड़न होगा.
ये भी पढ़ें :
जानिए उस कानून को जिसकी वजह से हड़ताल पर गए वाहन चालक
नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे ट्रक चालक, आगजनी कर किया विरोध-प्रदर्शन