ETV Bharat / state

गोपालगंज में 21 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सांसद ने किया शिलान्यास

Road construction in Gopalganj: गोपालगंज में 21 करोड़ से सड़क का निर्माण होगा. यह निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाएगा. इसको लेकर सड़क निर्माण का शिलान्यास कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में सड़क का निर्माण
गोपालगंज में सड़क का निर्माण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 1:14 PM IST

गोपालगंज में सड़क का निर्माण

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 21 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिले के कुचयकोट प्रखण्ड के कोन्हाव से सिपाया जाने वाली मुख्य मार्ग का कायाकल्प होगा. रविवार को वैंदिक मंत्रोचार के साथ सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया. निर्माण कार्य का उद्घाटन सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, कुचायकोट जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे और जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन के नेतृत्व में किया गया. जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मुकेश पांडेय ,सहित कई जदयू के कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे.

14 किलोमीटर सड़क का निर्माण: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एनएच 27 कोनहवा से सिपाया तक करीब 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाना है. यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी. सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने बताया कि इस सड़क के निर्माण को लेकर वर्षों से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह सड़क लोगों के बीच मुख्य मुद्दा बना था.

गोपालगंज में सड़क का निर्माण
गोपालगंज में सड़क का निर्माण

"लगातार प्रयास और कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे, तत्कालीन जिला परिषद के अध्यक्ष मुकेश कुमार पांडे के द्वारा इस सड़क के निर्माण को लेकर उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया गया. इस सड़क के निर्माण को लेकर दो-दो बार टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी की गई थी. लेकिन कानूनी दांवपेच की वजह से इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था. अब सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है." -डॉ आलोक कुमार सुमन, सांसद, गोपालगंज

'12 से ज्यादा गांव को फायदा': कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि इस सड़क की लंबाई करीब 14 किलोमीटर है. इसका निर्माण सेलकॉन कंपनी के द्वारा किया जाएगा. इस सड़क के निर्माण से आसपास के एक दर्जन से ज्यादा पंचायत के लोगों को फायदा होगा. सिपाया में इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज है. गोपालगंज के दियारा इलाके के लोगों को इस सड़क के जर्जर होने की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

यह भी पढ़ेंः

Gopalganj News: सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का समाहरणालय में प्रदर्शन, SDM से लगाई गुहार

JDU MLA सड़क निर्माण में अनियमितता को देखकर भड़के.. 'मैं इसकी विभाग से शिकायत करूंगा'

गोपालगंज में सड़क का निर्माण

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 21 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिले के कुचयकोट प्रखण्ड के कोन्हाव से सिपाया जाने वाली मुख्य मार्ग का कायाकल्प होगा. रविवार को वैंदिक मंत्रोचार के साथ सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया. निर्माण कार्य का उद्घाटन सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, कुचायकोट जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे और जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन के नेतृत्व में किया गया. जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मुकेश पांडेय ,सहित कई जदयू के कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे.

14 किलोमीटर सड़क का निर्माण: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एनएच 27 कोनहवा से सिपाया तक करीब 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाना है. यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी. सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने बताया कि इस सड़क के निर्माण को लेकर वर्षों से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह सड़क लोगों के बीच मुख्य मुद्दा बना था.

गोपालगंज में सड़क का निर्माण
गोपालगंज में सड़क का निर्माण

"लगातार प्रयास और कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे, तत्कालीन जिला परिषद के अध्यक्ष मुकेश कुमार पांडे के द्वारा इस सड़क के निर्माण को लेकर उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया गया. इस सड़क के निर्माण को लेकर दो-दो बार टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी की गई थी. लेकिन कानूनी दांवपेच की वजह से इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था. अब सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है." -डॉ आलोक कुमार सुमन, सांसद, गोपालगंज

'12 से ज्यादा गांव को फायदा': कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि इस सड़क की लंबाई करीब 14 किलोमीटर है. इसका निर्माण सेलकॉन कंपनी के द्वारा किया जाएगा. इस सड़क के निर्माण से आसपास के एक दर्जन से ज्यादा पंचायत के लोगों को फायदा होगा. सिपाया में इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज है. गोपालगंज के दियारा इलाके के लोगों को इस सड़क के जर्जर होने की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

यह भी पढ़ेंः

Gopalganj News: सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का समाहरणालय में प्रदर्शन, SDM से लगाई गुहार

JDU MLA सड़क निर्माण में अनियमितता को देखकर भड़के.. 'मैं इसकी विभाग से शिकायत करूंगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.