गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवा गांव के पास एनएच 27 की है. जहां अनियंत्रित वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 50 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान माझागढ़ थाना क्षेत्र के तेलिया बांध गांव निवासी 50 वर्षीय दिलीप सिंह के रूप में की गई.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है की शख्स सुबह बाइक पर सवार होकर कुचायकोट किसी काम के सिलसिले में गया था. वापस लौटने के दौरान देर शाम उसे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद शख्स मौके पर ही गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान हुई शख्स की मौत: गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचे जख्मी का डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर सौंप दिया है. शख्स पेशे से गोपालगंज पोस्ट ऑफिस में एजेंट का काम करता था. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें-Accident in Gopalganj: भतीजी की डोली उठने से पहले चाचा की उठी अर्थी, पिता की हालत गंभीर