गोपालगंजः अनलॉक-1 में लोगों को बाहर निकलने की छूट दी गई है. इस दौरान शहर में बिना मास्क के घूमने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सदर सीओ विजय कुमार ने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न मार्गों में घूम-घूमकर मास्क की जांच की. बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई.
कराई गई उठक-बैठक
सदर सीओ विजय कुमार बताया कि जिलाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश पर बिना मास्क पहन कर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अनाउंस करके मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौनिया चौक पर बिना मास्क पहने बाइक सवार युवकों को कान पकड़ कर उठक बैठक कराई गई. जिसके बाद हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया.
बिना मास्क के घूम रहे लोग
दरअसल कोरोना काल में लागू अनलॉक-1 में सरकार ने सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी है. जिससे कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से लोग बच सके. इसके बावजूद कुछ लोग बिना मास्क के बाजारों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
35 लोगों की मौत
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बिहार में अब तक 6289 कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं, इससे 35 लोगों की मौत हो चुकी है.