गोपालगंज: जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरवा गांव में पुलिस शराब की टोह में छापेमारी अभियान चला रही थी. उस दौरान उपमुखिया के द्वारा छापेमारी का वीडियो बनाने पर पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इससे उपमुखिया बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर रही थी कार्रवाई
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झिरवा गांव में शराब की खेप लाई गई है. उसके बाद पुलिस टीम गांव पहुंच कर छापेमारी कर रही थी. उसी दौरान उपमुखिया रंजीत बिंद द्वारा छापेमारी का वीडियो बनाया जा रहा था. जिससे देख पुलिसकर्मी विदक गए और उपमुखिया की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया. उसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.
'वीडियो कॉल पर कर रहा था बात'
जबकि पीड़ित उपमुखिया का कहना है 'मैं वीडियो नहीं बना रहा था. बल्कि अपने भाई से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. उसी दौरान मेरे पड़ोस में पुलिस छापेमारी अभियान चला रही थी. पुलिस के जवानों की नजर मेरे ऊपर पड़ गई. जिसके बाद थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद सहित अन्य जवानों ने हमसे मोबाइल छीन कर मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.'
ये भी पढ़ेंः विधानसभा में एक दर्जन विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर, भवन निर्माण विभाग के बजट पर होगी चर्चा
वहीं, थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा किसी के साथ मारपीट नहीं की गई है.