ETV Bharat / state

गोपालगंज : पुलिस ने देसी शराब के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार - शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद आए दिन तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है. गोपालगंज में पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 6:59 PM IST

गोपालगंज: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग के टीम ने 515 बोतल देसी शराब के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त किया है. उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, बिहार में शराबबंदी काननू लागू होने के बावजूद भी शराब की तस्कर जारी है. ताजा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोटनरहवा गांव का है. जहां उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक के सहारे यूपी से शराब लाई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी की और 115 बोतल देसी शराब बरामद किया.

तस्करी में शामिल बाइक जब्त
बता दें कि उत्पाद विभाग ने तस्करी में शामिल एक बाइक को भी जब्त कर लिया है. वहीं दूसरी कार्रवाई कटेया थाना के नौ आरडी नहर के पास हुई. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक को जब्त किया गया. बाइक चालक के पास से 400 बोतल देशी शराब बरामद किया गया. इस दौरान 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है.

गोपालगंज: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग के टीम ने 515 बोतल देसी शराब के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त किया है. उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, बिहार में शराबबंदी काननू लागू होने के बावजूद भी शराब की तस्कर जारी है. ताजा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोटनरहवा गांव का है. जहां उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक के सहारे यूपी से शराब लाई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी की और 115 बोतल देसी शराब बरामद किया.

तस्करी में शामिल बाइक जब्त
बता दें कि उत्पाद विभाग ने तस्करी में शामिल एक बाइक को भी जब्त कर लिया है. वहीं दूसरी कार्रवाई कटेया थाना के नौ आरडी नहर के पास हुई. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक को जब्त किया गया. बाइक चालक के पास से 400 बोतल देशी शराब बरामद किया गया. इस दौरान 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.