गोपालगंजः जिले के व्यवसायियों ने गुरुवार की सुबह शहर के मौनिया चौक पर चाइना के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है. इस दौरान व्यवसायियों ने चीन के सामानों को ना खरीदने और ना ही बेचने की शपथ ली.
चीन का भारतीय व्यवसायियों ने किया विरोध
दरअसल भारत और चीन सीमा के पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं में भिड़ंत हो गई थी. जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. 20 जवानों के शहीद होने की सूचना जैसे ही देश के नागरिकों को मिली. वैसे ही लोग चीन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिए.
व्यवसायियों ने चाइना के सामानों का किया बहिष्कार
वहीं, चीन की ओर से की गई गतिविधियों को लेकर पूरे देश की जनता आक्रोशित है. जिसको देखते हुए गुरुवार को व्यवसायियों की ओर से देश भक्ति का परिचय देते हुए चाइना के खिलाफ आवाज बुलंद की. साथ ही चाइना के समानों का वहिष्कार किया. इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि आज जिस प्रकार चाइना ने घिनौना हरकत किया है. हम सभी भारतीय उस चाइना का विरोध करते है और आज से यह प्रतिज्ञा लेते है कि चाइना के समानों का बहिष्कार करेंगे और ना ही चीन का सामान खरीदेंगे और ना ही बेचेंगे.