गोपालगंज: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने पिता पं बनारस तिवारी के श्राद्धकर्म के बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलसंड में पुस्तकालय का उद्घाटन किया. पंकज ने इस स्कूल को गोद लेकर इसका जीर्णोद्धार कराया. बाउंड्री, गेट, विद्युतीकरण, पंखा-लाइट, सोलर इन्वर्टर लगवाया. पिता के श्राद्धकर्म के बाद उनकी याद में स्कूल को लाइब्रेरी का उपहार दिया. उनके द्वारा दिए गए पुस्तकालय के सौगात से छात्र छात्राओं में खुशी का महौल है.
इसे भी पढ़ेंः Pankaj Tripathi के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल हुए चिराग पासवान, अश्विनी चौबे ने भी दी श्रद्धांजलि
"पिताजी के निधन के बाद उनकी स्मृति में पुस्कालय खोला गया है. रोचक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है. साथ ही जिन पुस्तकों की डिमांड होगी उसे उपलब्ध कराई जाएगी."- पंकज त्रिपाठी, बॉलीवुड अभिनेता
पिता की याद में पुस्तकालय बनवायाः अभिनेता पंकज त्रिपाठी बरौली थाने के बेलसंड गांव के निवासी हैं. उनके पिता पं बनारस तिवारी का बीते 21 अगस्त को निधन हो गया था. पिता के अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने बनारस में अस्थि विसर्जन किया. श्राद्धकर्म के बाद पंकज ने लगभग 3 सौ पुस्तकों के साथ अपने स्कूल को लाइब्रेरी का उपहार दिया. अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि बाबूजी पं बनारस तिवारी की स्मृति में पुस्तकालय का लोकार्पण किया गया.
स्कूल से जुड़ी हैं यादेंः पंकज त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों के द्वारा मांगी गई पुस्तकें 1 सप्ताह में उपलब्ध करा दी जाएगी. दरअसल अभिनेता पंकज त्रिपाठी जिस स्कूल से पढ़ कर आज देश दुनिया में नाम किया है उस स्कूल से उनकी पुरानी याद जुड़ी हुई है. इलाके के छात्र छात्राओं को पढ़ने में किसी तरह की कोई समस्या ना हो, इसलिए स्कूल की लाइब्रेरी में चुनी हुई पुस्तकें उपलब्ध कराई है. पंकज त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं से संवाद किया व खेल सामग्री व अन्य जरूरी पुस्तकों के लिए सूचित करने के लिए बोला.