गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में लापरवाही का एक मामला सामने आया है. यहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सांस के मरीज को ऑक्सीजन की पाइप तो लगा दी गई थी, लेकिन ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी गई. इसके बाद मरीज कुछ देर के लिए परेशान हो गया. बाद में स्वास्थ्य कर्मियों ने आनन फानन में ऑक्सीजन की सप्लाई चालू की गई.
ये भी पढ़ें : Gopalganj Sadar Hospital: बीमार युवक को छोड़कर चला गया, उसके शरीर से आ रही दुर्गंध से अन्य मरीज परेशान
सदर अस्पताल में अक्सर होती है लापरवाही : यहां अक्सर इलाज कराने आने वाले मरीजों की उचित देखभाल में लापरवाही का मामला सामने आते रहता है. इससे मरीजों को कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. ताजा मामले की बात करें तो सदर प्रखंड के शुक्लवा गांव निवासी मिश्री साह के बेटे को पिछले कुछ दिनों से सांस की समस्या उत्पन्न हो गई थी. उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. स्थिति बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद उसका इलाज शुरू हुआ, लेकिन कुछ देर ऑक्सिजन देने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी गई.
ऑक्सीजन नहीं मिलने से बिगड़ने लगी तबीयत : ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो जाने से मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी. मरीज की पत्नी रमांती देवी ने बताया कि मरीज को डेढ़ घंटा ऑक्सीजन नहीं मिल पाया. यह बात जब मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से कही, तो उनलोगों ने यह कहकर टाल दिया कि इतने पर ऑक्सीजन चलेगा. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, कि स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण आईएसओ से प्रमाणित सदर अस्पताल किस तरह मरीजों की देखभाल करता है.
"इन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था स्थिति गंभीर होने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सदर अस्पताल आने के बाद कुछ देर तक ऑक्सीजन तो दी गई लेकिन बाद में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी गई थी". - रमंती देवी, मरीज के पत्नी
जब इस संदर्भ में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात एएनएम से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि "ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई थी. सिलेंडर से ऑक्सीजन देने के लिए काफी देर बाद बोला गया. ऑक्सीजन भरने वाला कहीं चला गया है. इस कारण परेशानी उत्पन्न हुई है, लेकिन अब ऑक्सीजन दी जा रही है".