ETV Bharat / state

गोपालगंजः बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी के ड्राइवर को मारी गोली, घटनास्थल पर हुई मौत

बिहार के गोपालगंज में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. व्यक्ति एक व्यवसायी का ड्राइवर था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. व्यवसायी ने बताया कि गोली चलाने वाले लोग गांव के ही थे.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 5:51 PM IST

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज ( Gopalganj ) जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के नया गांव जिनबाबा गांव के पास एक ड्राइवर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकले. व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Begusarai Crime News: रंगदारी के लिए भांजे ने आर्मी जवान मामा को मार दी गोली

बताया जाता है कि सिवान जिले के नौतन थाने के गंभीरपुर गांव के रहनेवाले नदेश्वर सिंह गाजियाबाद में बिल्डिंग मैटेरियल का व्यवसाय करते हैं. गाजियाबाद से छठ मनाने घर सिवान के गंभीरपुर गांव आए थे. शुक्रवार को बाइक से हथुआ में किसी रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे. लेकिन रास्ते में ही हथुआ थाना क्षेत्र के नया गांव जिनबाबा गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर अंधाधुंध गोलियां चला दी.

देखें वीडियो

इस घटना में बाइक के पीछे बैठे ड्राइवर को तीन गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. व्यवसायी ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचायी. वारदात की सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी है.

बता दें कि पिछले 12 घंटे में हथुआ इलाके में दूसरी हत्या की वारदात होने से दहशत का माहौल है. अहले सुबह अपराधियों ने मीरगंज थाने के खैरटिया बाजार में पान दुकानदार सुभाष सिंह की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी थी. लेकिन पुलिस अबतक किसी भी मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. वहीं चश्मदीद व्यवसायी का कहना है कि हमारे ही गांव के तीन अपराधी थे. तीनों अपराधी अपाचे बाइक से पीछा करते हुए आए और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. गाड़ी भगाते समय ड्राइवर को पीछे से गोली लग गयी. ड्राइवर की मौत हो गयी. भागने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लेकर गए, तबतक मौत हो गयी थी.

ये भी पढ़ें: 48 घंटे में अपराधियों ने 7 लोगों को गोली मारकर पुलिस को दी खुली चुनौती, तीन की मौत

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज ( Gopalganj ) जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के नया गांव जिनबाबा गांव के पास एक ड्राइवर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकले. व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Begusarai Crime News: रंगदारी के लिए भांजे ने आर्मी जवान मामा को मार दी गोली

बताया जाता है कि सिवान जिले के नौतन थाने के गंभीरपुर गांव के रहनेवाले नदेश्वर सिंह गाजियाबाद में बिल्डिंग मैटेरियल का व्यवसाय करते हैं. गाजियाबाद से छठ मनाने घर सिवान के गंभीरपुर गांव आए थे. शुक्रवार को बाइक से हथुआ में किसी रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे. लेकिन रास्ते में ही हथुआ थाना क्षेत्र के नया गांव जिनबाबा गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर अंधाधुंध गोलियां चला दी.

देखें वीडियो

इस घटना में बाइक के पीछे बैठे ड्राइवर को तीन गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. व्यवसायी ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचायी. वारदात की सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी है.

बता दें कि पिछले 12 घंटे में हथुआ इलाके में दूसरी हत्या की वारदात होने से दहशत का माहौल है. अहले सुबह अपराधियों ने मीरगंज थाने के खैरटिया बाजार में पान दुकानदार सुभाष सिंह की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी थी. लेकिन पुलिस अबतक किसी भी मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. वहीं चश्मदीद व्यवसायी का कहना है कि हमारे ही गांव के तीन अपराधी थे. तीनों अपराधी अपाचे बाइक से पीछा करते हुए आए और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. गाड़ी भगाते समय ड्राइवर को पीछे से गोली लग गयी. ड्राइवर की मौत हो गयी. भागने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लेकर गए, तबतक मौत हो गयी थी.

ये भी पढ़ें: 48 घंटे में अपराधियों ने 7 लोगों को गोली मारकर पुलिस को दी खुली चुनौती, तीन की मौत

Last Updated : Nov 12, 2021, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.