ETV Bharat / state

वाहन जांच के दौरान गोपालगंज में कार से डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद, UP से छपरा जा रही थी कार, 3 गिरफ्तार - etv bharat news

गोपालगंज में कार से भारी मात्रा में रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यूपी से छपरा जा रही एक कार से 1 करोड़ 48 लाख 99 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं. वहीं तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पढ़िये पूरी खबर..

गोपालगंज में कार से कैश बरामद
गोपालगंज में कार से कैश बरामद
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 8:27 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक कार से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद (Rupees Recovered From Car In Gopalganj) हुए हैं. फुलवरिया थाने की पुलिस ने श्रीपुर के पास वाहन जांच के दौरान कार से 1 करोड़ 48 लाख 99 हजार 500 रुपये बरामद किये हैं. बरामद कैश यूपी के खलीलाबाद से छपरा के मशरक ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं कार सवार तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में कार से भारी मात्रा में कैश बरामद, 3 कार्टन शराब भी जब्त

वाहन जांच के दौरान कार से रुपये बरामद: हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में कार से जब्त किये गये नोटों की गिनती की गई. कार में मिले सभी नोट 500 और 2000 के पाए गए. कार से कुल एक करोड़ 48 लाख 99 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये गए हैं. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर के पास पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रही एक कार को रोककर उसकी जांच की गई.

कार से तीन आरोपी गिरफ्तार: जांच के दौरान कार की डिक्की से भारी मात्रा में नोट मिले, जिसे जब्त कर थाना लाया गया और नोटों की गिनती फुलवरिया अंचलाधिकारी की मौजूदगी और बैंक के सीएसपी संचालक द्वारा की गई. उन्होंने बताया कि कार में सवार छपरा के मशरख गांव निवासी अनूप कुमार तिवारी, जलालपुर निवासी चालक पृथ्वी साह और अंकित साव को हिरासत में लिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि कार से बरामद रुपये मशरख के अंकुर सोनी का है, जिसे वे यूपी के खालीलाबाद से लेकर मशरख जा रहे थे. बरामद रुपये के संबंध में आयकर विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है. फिलहाल कार से इतनी मात्रा में नोटों की गड्डी बरामद होने के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस इस मामले को यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव, हवाला कारोबार और साइबर अपराध से जोड़कर भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना: कार से 7 लाख रुपये बरामद, हिरासत में 4 युवक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक कार से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद (Rupees Recovered From Car In Gopalganj) हुए हैं. फुलवरिया थाने की पुलिस ने श्रीपुर के पास वाहन जांच के दौरान कार से 1 करोड़ 48 लाख 99 हजार 500 रुपये बरामद किये हैं. बरामद कैश यूपी के खलीलाबाद से छपरा के मशरक ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं कार सवार तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में कार से भारी मात्रा में कैश बरामद, 3 कार्टन शराब भी जब्त

वाहन जांच के दौरान कार से रुपये बरामद: हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में कार से जब्त किये गये नोटों की गिनती की गई. कार में मिले सभी नोट 500 और 2000 के पाए गए. कार से कुल एक करोड़ 48 लाख 99 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये गए हैं. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर के पास पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रही एक कार को रोककर उसकी जांच की गई.

कार से तीन आरोपी गिरफ्तार: जांच के दौरान कार की डिक्की से भारी मात्रा में नोट मिले, जिसे जब्त कर थाना लाया गया और नोटों की गिनती फुलवरिया अंचलाधिकारी की मौजूदगी और बैंक के सीएसपी संचालक द्वारा की गई. उन्होंने बताया कि कार में सवार छपरा के मशरख गांव निवासी अनूप कुमार तिवारी, जलालपुर निवासी चालक पृथ्वी साह और अंकित साव को हिरासत में लिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि कार से बरामद रुपये मशरख के अंकुर सोनी का है, जिसे वे यूपी के खालीलाबाद से लेकर मशरख जा रहे थे. बरामद रुपये के संबंध में आयकर विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है. फिलहाल कार से इतनी मात्रा में नोटों की गड्डी बरामद होने के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस इस मामले को यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव, हवाला कारोबार और साइबर अपराध से जोड़कर भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना: कार से 7 लाख रुपये बरामद, हिरासत में 4 युवक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.