गोपालगंजः जिले में ज्वेलरी दुकान में हुए डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा (Disclosure Of Robbery Case) किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (One Arrested In Gopalganj) किया है, जिसके पास से जेवर बरामद किया है. मामला माझा थाना क्षेत्र के माझा बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान का है. पुलिस ने आरोपी को सिवान जिले के चैनपुर रमगढ़वा गांव में छापेमरी कर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में भाजपा नेता के घर डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार
29 मई की घटनाः सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पिछले 29 मई को मांझा थाना क्षेत्र के मांझा बाजार स्थिति एक ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े हथियारबन्द बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के साथ साथ जेवर भी बरामद किया गया था. लेकिन इस कांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. लेकिन पुलिस अन्य फ़रार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई.
सिवान से गिरफ्तारीः पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डकैती कांड में शामिल शातिर बदमाश अपने घर पर है, प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर सिवान जिले के चैनपुर ओपी अंतर्गत सिवान थाना क्षेत्र के रामगढ़वा ग़ांव निवासी नागरेंद्र भारती के बेटा प्रिंस भारती को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से पुलिस ने एक जोड़ी सोने का झुमका, एक चैन, एक मांगटीका व एक अंगूठी बरामद किया है. बदमाश के ऊपर अलग-अलग थानों में कई लूटकांड का मामला दर्ज है.
'' 29 मई को माझा बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान में डकैती हुई थी. जिसमें पूर्व में 6 आरोपियों को गिरफ्तारी की जा चुकी थी. वहीं शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'' -संजीव कुमार, एसडीपीओ, सदर