ETV Bharat / state

गोपालगंज: अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:31 PM IST

कुचायकोट प्रखंड के काला मटीहनिया इलाके में बांध बनाने के लिए कई एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी. किसानों को मुआवजा देने को लेकर अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया.

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के काला मटीहनिया के पास किसानों के जमीन पर बने बांध का एडीएम और एसडीएम सहित कई अधिकारी अधिग्रहित जमीन का मुआयना करने पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि किसानों का अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिया जाएगा. जिसको लेकर आज निरीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'उरी अटैक' में शहीद जवान के गांव में चेचक ने लिया महामारी का रूप, प्रशासन को खबर तक नहीं

दरअसल, बाढ़ से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किसानों के कई एकड़ जमीन का अधिग्रहित किया गया था. अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण किसानों में रोष है. जिसको लेकर आज अधिकारियों की टीम ने बांध का निरीक्षण कर किसानों का उचित मुआवजा देने की बात कही. साथ ही उन्होंने ने कहा कि किसानों को मुआवजा देने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र लिए जाएंगे.

वहीं, ग्रामीण ने बांध निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर अधिकारियों से शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ के पूर्व गंडक नदी के कटाव से बांध को बचाने को लेकर चल रहे कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया.

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के काला मटीहनिया के पास किसानों के जमीन पर बने बांध का एडीएम और एसडीएम सहित कई अधिकारी अधिग्रहित जमीन का मुआयना करने पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि किसानों का अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिया जाएगा. जिसको लेकर आज निरीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'उरी अटैक' में शहीद जवान के गांव में चेचक ने लिया महामारी का रूप, प्रशासन को खबर तक नहीं

दरअसल, बाढ़ से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किसानों के कई एकड़ जमीन का अधिग्रहित किया गया था. अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण किसानों में रोष है. जिसको लेकर आज अधिकारियों की टीम ने बांध का निरीक्षण कर किसानों का उचित मुआवजा देने की बात कही. साथ ही उन्होंने ने कहा कि किसानों को मुआवजा देने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र लिए जाएंगे.

वहीं, ग्रामीण ने बांध निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर अधिकारियों से शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ के पूर्व गंडक नदी के कटाव से बांध को बचाने को लेकर चल रहे कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.