ETV Bharat / state

गोपालगंज: परिवार नियोजन कार्यक्रम को सार्थक बना रहा है 'नयी पहल किट' - Newly married couple

परिवार नियोजन साधनों के इस्तेमाल की शुरुआत नव-दंपतियों के द्वारा ही होती है. इसलिए नव-दंपतियों के कंधे पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने की अधिक जिम्मेदारी होती है. इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नयी पहल की गयी है. अब नवविवाहित जोड़ों को शादी में रिश्तेदारों से मिलने वाले पारंपरिक उपहारों के अलावा स्वास्थ्य विभाग एक नया तोहफा दे रहा है. इसे 'नयी पहल किट' नाम दिया गया है.

Gopalganj
परिवार नियोजन
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:02 PM IST

गोपालगंज: परिवार नियोजन कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 'यी पहल किट' की शुरुआत की गई. जिसमें आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर नव दंपति को नई पहल किट प्रदान कर परिवार नियोजन को सफल बनाने के लिए जागरूक कर रही है.

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत यह पहल की है. इसके तहत जनसंख्या स्थिरीकरण से नवविवाहितों को जोड़ने के लिए प्रेरणा दी जा रही है. इस किट में स्त्री, पुरुष के लिए प्रसाधन की सामग्री के साथ-साथ परिवार नियोजन की सामग्री भी रखी गयी है.

Gopalganj
नयी पहल किट

पढ़ें: गोपालगंज: सवा क्विंटल लड्डू का भोग लगाकर मुखिया ने विजयनाथ बाबा से की विजयी होने की कामना

आशा घर-घर जाकर नवदंपतियों को दे रही है किट
पड़ोस की आशा वर्कर्स विवाहित जोड़ों को यह शगुन दे रही है. परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट का वितरण कर रही हैं. साथ ही आशा नवविवाहितों को किट में उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों के विषय में जानकारी भी दे रही हैं.

शगुन में मिलेगा ये समान
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समंवयक अमित कुमार ने बताया कि इस किट में परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्री की ओर से बधाई पत्र के साथ जूट का बैग, विवाह पंजीकरण फॉर्म, एक पंपलेट, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोलियां, तौलिया, सेंट, कंघी, दो सेट रुमाल, जानकारी कार्ड, शीशा, आशा कार्यकर्ता व एएनएम के मोबाइल नंबर, गर्भ जांच किट एवं इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स शामिल हैं.

पढ़ें: गोपालगंज में दम तोड़ रहा हर घर नल जल योजना, पानी की किल्लतों से परेशान हुए लोग

2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित
प्रभारी डीसीएम निखत परवीन ने बताया कि इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होगा, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा. इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सचेत करने के साथ 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है.

Gopalganj
परिवार नियोजन कार्यक्रम

आशाओं को दी जा रही जानकारी
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समंवयक अमित कुमार ने बताया कि नयी पहल किट के संबंध में आशाओं को विस्तार से जानकारी दी गयी है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है. आशाओं को किट में मौजूद साधनों के इस्तेमाल के विषय में बताया जा रहा है. साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आशाएं नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन साधनों के विषय में सटीक जानकारी उपलब्ध करा पाएं.

पढ़ें: गोपालगंज में दम तोड़ रहा हर घर नल जल योजना, पानी की किल्लतों से परेशान हुए लोग

क्या है उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है. नए जोड़ों के लिए नयी पहल किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होंगे. इससे नवविवाहित जोड़े परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को जान सकेंगी एवं सुविधा अनुसार इसका इस्तेमाल भी कर सकेंगी.

गोपालगंज: परिवार नियोजन कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 'यी पहल किट' की शुरुआत की गई. जिसमें आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर नव दंपति को नई पहल किट प्रदान कर परिवार नियोजन को सफल बनाने के लिए जागरूक कर रही है.

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत यह पहल की है. इसके तहत जनसंख्या स्थिरीकरण से नवविवाहितों को जोड़ने के लिए प्रेरणा दी जा रही है. इस किट में स्त्री, पुरुष के लिए प्रसाधन की सामग्री के साथ-साथ परिवार नियोजन की सामग्री भी रखी गयी है.

Gopalganj
नयी पहल किट

पढ़ें: गोपालगंज: सवा क्विंटल लड्डू का भोग लगाकर मुखिया ने विजयनाथ बाबा से की विजयी होने की कामना

आशा घर-घर जाकर नवदंपतियों को दे रही है किट
पड़ोस की आशा वर्कर्स विवाहित जोड़ों को यह शगुन दे रही है. परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट का वितरण कर रही हैं. साथ ही आशा नवविवाहितों को किट में उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों के विषय में जानकारी भी दे रही हैं.

शगुन में मिलेगा ये समान
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समंवयक अमित कुमार ने बताया कि इस किट में परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्री की ओर से बधाई पत्र के साथ जूट का बैग, विवाह पंजीकरण फॉर्म, एक पंपलेट, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोलियां, तौलिया, सेंट, कंघी, दो सेट रुमाल, जानकारी कार्ड, शीशा, आशा कार्यकर्ता व एएनएम के मोबाइल नंबर, गर्भ जांच किट एवं इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स शामिल हैं.

पढ़ें: गोपालगंज में दम तोड़ रहा हर घर नल जल योजना, पानी की किल्लतों से परेशान हुए लोग

2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित
प्रभारी डीसीएम निखत परवीन ने बताया कि इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होगा, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा. इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सचेत करने के साथ 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है.

Gopalganj
परिवार नियोजन कार्यक्रम

आशाओं को दी जा रही जानकारी
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समंवयक अमित कुमार ने बताया कि नयी पहल किट के संबंध में आशाओं को विस्तार से जानकारी दी गयी है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है. आशाओं को किट में मौजूद साधनों के इस्तेमाल के विषय में बताया जा रहा है. साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आशाएं नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन साधनों के विषय में सटीक जानकारी उपलब्ध करा पाएं.

पढ़ें: गोपालगंज में दम तोड़ रहा हर घर नल जल योजना, पानी की किल्लतों से परेशान हुए लोग

क्या है उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है. नए जोड़ों के लिए नयी पहल किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होंगे. इससे नवविवाहित जोड़े परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को जान सकेंगी एवं सुविधा अनुसार इसका इस्तेमाल भी कर सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.