गोपालगंज: जिला मुख्याल से करीब 20 किलोमीटर दूर कुचायकोट प्रखंड के बलिवन सागर गांव की बेटी नेहा कुमारी इंटर परीक्षा में साइंस विषय में स्टेट टॉपर बनी है. नेहा की इस सफलता को लेकर पूरे गांव में खुशी की लहर है. वहीं अपनी बेटी की सफलता पर परिजन फुले नही समा रहे है.नेहा के साथ ही उसके भाई ने भी बड़ी सफलता हासिल की है.
भाई-बहन दोनों ने हासिल की बड़ी कामयाबी
बलिवन गांव निवासी ओमप्रकाश गिरी की बेटी नेहा ने इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा में 476 अंक हासिल किए हैं. वहीं नेहा के भाई किशन गिरी ने 453 अंक ला कर टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. नेहा के पिता सऊदी में मजदूरी करते हैं और मां सुनीता देवी गृहणी है. अपने दोनों बच्चों की शिक्षा में पिता कोई कसर नहीं छोड़ते. नेहा अपनी दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा हजारी लाल उ.म.विद्यालय से हुई.
बड़े होकर आईपीएस बनने का सपना
नेहा एक भरे पूरे परिवार की धनी है. उसके परिवार में दादा-दादी, चाचा-चाची सभी लोग है. नेहा कुमारी ने बताया कि कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और एकाग्रता ही सफतला का मूल मंत्र है. साथ ही माता पिता और गुरुजनों का साथ मिला जिसके कारण मैं सफल हो पाई. नेहा ने बताया कि 7 से 8 घंटे एकाग्रता से पढ़ाई की. बड़े होकर आईपीएस बनना चाहती हूं ताकि देश, समाज और दबे कुचले लोगों की सेवा कर सकूं.