गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जिला मुखिया संघ के द्वारा मुखिया का जिला सम्मेलन किया गया. इस दौरान सम्मेलन में मुखिया प्रतिनिधियों ने आगामी दस अक्टूबर को पटना में होने वाले सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार की. इस दौरान जिले के विभिन्न पंचायत के मुखिया उपस्थित होकर अपनी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने की.
ये भी पढ़ें: Bihar News: महाराष्ट्र में बिहार के मुखिया की होगी ट्रेनिंग, पहले चरण में 180 को मिलेगा प्रशिक्षण
गोपालगंज में मुखिया जिला सम्मेलन: मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुज सिंह ने उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के मुखियाओं का दस तारीख को पटना में जुटान होगा और चक्का जाम कर मुखिया अपनी ताकत को दिखाएंगी. इसको लेकर गोपालगंज से 230 मुखिया पटना के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा की पूरे बिहार के 8000 मुखिया पटना में एकत्रित महासंग्राम की तैयारी कर रहे हैं और पटना में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
'अधिकारों को छीन रही है राज्य सरकार': उन्होंने कहा कि पिछले एक माह तक हड़ताल पर है. इसके बावजूद सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धीरे-धीरे उनके अधिकारों को छीन रही है. लोक सेवाओं से जुड़े ऐसे कई कार्य, जो मुखिया करते थे अब उन्हें निजी टेंडर बांट कर कराई जा रही है. 1 साल में पंचायत में पैसा नहीं आया है. जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है.
"राज्य सरकार मुखिया से उनकी कार्य शक्ति छीन रही है. राज्य सरकार मुखिया को नजर अंदाज कर रही है.पटना में दस अक्टूबर को 8 हजार मुखिया अपनी ताकत दिखाएंगे. इसके लिए गोपालगंज जिले के 230 मुखिया पटना रवाना होंगे." -अनुज सिंह, अध्यक्ष, मुखिया संघ
"73वें संशोधन में पंचायत को यह अधिकार दिया गया है कि जिसमें 29 अधिकार हैं. उसमें से एक अधिकार मुखियाओं को नहीं है. केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार उन सरकारों का अधिकार उनके पास हैं. हम भी पंचायत सरकार हैं. हमारा भी अधिकार होना चाहिए." -अर्जुन सिंह, प्रदेश महासचिव
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: मुखिया पद के लिए 22 साल की प्रत्याशी ने किया नामांकन, समर्थकों की उमड़ी भीड़