गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में कलयुगी मां (Mother Of Four Children Fall In love) ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही 7 साल के बेटे का सौदा कर दिया. 5 से 6 लाख में सौदा पक्का भी हो गया लेकिन गनीमत रही कि बच्चे की दादी और पिता मौके पर पहुंच गए और उसकी जान बच गई. बेटा अपनी मां की इस हरकत के बाद बोल रहा है कि वो उसके साथ नहीं बल्कि अपने पिता के साथ रहेगा. ये पूरा मामला जिले के थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव का है.
ये भी पढ़ें- फुआ संग फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गया भतीजा, पिता ने तोड़ा रिश्ता नाता
'आशिक के साथ महीनों फरार रहती है बहू' : 2002 में कविलाशपुर गांव के पप्पू बैठा की शादी सिवान की रहने वाली सरिता से हुई थी. शादी के बाद दोनों खुशहाल जीवन जी रहे थे. लेकिन पांच साल पहले जब पति पुणे के होटल में मेहनत मजदूरी करने गया तो सरिता का संपर्क चंदन से हो गया. दोनों के बीच प्यार बढ़ा. सरिता तब कभी एक दिन तो कभी महीनों चंदन के साथ गायब रहती. घर में सास और दो बेटी और दो बेटों को छोड़कर आने जाने लगी. मां ने इसकी शिकायत बेटे से की. पप्पू ने भी अपनी पत्नी को खूब समझाया. लोक लाज का भय दिखाया. लेकिन उसके ऊपर चढ़ा प्रेमी चंदन का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा था.
'जब मां चदन के साथ भाग गई थी तब मुझे भी अपने साथ लेकर गई थी. उस दौरान उन्होंने मेरा सौदा कर दिया था. मुझे बेचने की तैयारी चल रही थी. लेकिन मेरी दादी, पिता और बहनों ने मुझे बचा लिया. अब मैं अपनी मां के साथ नहीं रहूंगा. मैं अपने पिता के साथ ही रहना चाहता हूं'.- आदित्य राज, सरिता का छोटा बेटा
पति ने प्रेमी के साथ बीच सड़क पर पत्नी को पकड़ा: एक दिन फिर सरिता चंदन के साथ कई दिनों से लापता थी. इसकी इस हरकत को पति ने दोनों को साथ देख लिया. उसे पकड़कर नगर थाने लाए. सरिता का आशिक तो फरार हो गया लेकिन सरिता को पुलिस के हवाले करके पति बोला- 'साहब मुझे मेरी बीवी से छुटकारा दिलाइए.' उसने तब से लेकर अब तक का वाकया पुलिस से कह सुनाया. इधर पप्पू की मां ने बताया कि किस तरह वो पप्पू के ना रहने पर बच्चों की परवरिश कर रही थी. मेहनत-मजदूरी करके इनका पेट भर रही थीं. और उनकी बहू सरिता पांच बार चंदन के साथ महीनों तक फरार रहतीं थीं.
मेरी बहू 5 बार भाग चुकी है. मैं गरीबी में मजदूरी बनिहारी करके बच्चों को खिला रही हूं. अभी भी चार महीने से भागी हुईं थीं. मेरा ख्याल नहीं रख रही कोई बात नहीं मेरा गुजारा हो गया. इन बच्चों की खातिर अब मेरे बेटे और इन बच्चों को इस महिला से दूर कर दें साहब.- सरिता की पीड़ित सास
इस मामले में पुलिस ने पति, बेटे और सास की शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस वाकये से पुलिस भी दंग है. आखिर सरिता ऐसा क्यों कर रही है? बहरहाल 4 बच्चों के भविष्य की भी चिंता महिला को नहीं है. इलाके में इस वाकये को लेकर खूब चर्चा हो रही है. हर कोई कलयुगी मां को कटघरे में खड़ा कर रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP