गोपालगंज: भाजपा एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने रविवार को जिले के दो प्रखंडों में चरित्र कला मंच का उद्घाटन किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बरौली प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय उदंत राय के बंगला और सदर प्रखंड के बसडीला स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसडिला में बने चरित्र निर्माण कला मंच का उद्घाटन किया गया.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज: 14 करोड़ की लागत से छरकी बांध की मरम्मती, 15 मई तक पूरा करने का लक्ष्य
छात्र-छात्राओं का होगा समग्र विकास
उद्घाटन के दौरान एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने कहा "स्वास्थ्य भी जरूरी है और विकास भी जरूरी है. जिले के प्रत्येक पंचायत में बने इस मंच का उपयोग स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्रा करेंगे. इससे उनका समग्र विकास होगा. सरकार द्वारा आम हित में लोगों को कोरोना से बचाने और दूसरों को जागरूक करने की आवश्यकता है."
मौके पर मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, दीपक कुमार दीपू, वीर बहादुर सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, मनोज मिश्र, मुखिया चंदन तिवारी और अमृत शाह उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 5 दुकानें सील