गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में लापता युवक का शव मिला (Missing Youth Dead Body found in Gopalganj) है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जिले के भोरे थाना क्षेत्र का गरुड़हा गांव (Garuda village of Bhore police station area) में सात दिनों से लापता युवक का शव बगही गांव के पास बगीचे ने दफनाया हुआ बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में अगवा छात्र का मिला शव, बोले पिता- 'जमीन विवाद में पड़ोसी ने ले ली बेटे की जान'
युवक की क्रूरता से हत्या: जानकारी के अनुसार मृतक के हाथ-पैर बांधकर और आंखों पर पट्टी बांधकर काफी क्रूरता से हत्या (Brutally Murder in Gopalganj) करने के बाद उसके शव को गड्ढा खोदकर दफनाया गया था. युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालने पर पुलिस ने संदेह के आधार पर उसी गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
7 दिनों से लापता था युवक: दरअसल, जिले के गरुड़हा गांव के नंदलाल सिंह उर्फ विद्या शांति मोड़ पर खुदरा सब्जी बेचने का कार्य करते थे. 30 मार्च बुधवार की सुबह भोरे थोक सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए थे, लेकिन फिर नहीं लौटे. काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका पता नहीं चला और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा. तब अनहोनी की आशंका से सहमे उनके भतीजे अजय कुमार सिंह ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी.
कॉल डिटेल्स से पकड़ाया आरोपी: पुलिस ने जब अपहृत सब्जी विक्रेता के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया तो पता चला कि गरुड़हा के ही सोनू चौहान से एक दिन पहले से ही उसकी 10 से 15 बार बात हुई थी. इसके बाद पुलिस ने सोनू चौहान को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की. पहले तो उसने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर सारे राज खुल गए. उसके बाद पुलिस सोनू को लेकर बगही रोड में शत्रुघ्न गुप्ता के पेट्रोल पंप के पास स्थित टुनटुन सिंह के बगीचे में पहुंची, जहां से उसकी निशानदेही पर जमीन खोदकर शव को बरामद किया गया.
60 हजार के लिए कर दी हत्या: शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नन्दलाल के गायब होने के दिन ही उसकी हत्या कर दी गई थी. उसके पूरे शरीर को रस्सी से बांधा गया था और आंख पर पट्टी भी बांधी गई थी. चेहरे के जले होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. सोनू से हुई पूछताछ से यह खुलासा हुआ है कि नंदलाल भगत ने सोनू को 60 हजार रुपए उधार दिया था. वही रुपया वो बार-बार वापस मांग रहा था, जिससे परेशान होकर सोनू ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है. मौके पर भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह (Bhore SHO Subhash Kumar Singh) और कटेया थानाध्यक्ष सुमन मिश्रा (Kateya SHO Suman Mishra) भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात थे. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल के सीडीआर से पूरे मामले का खुलासा हो पाया है.
ये भी पढ़ें- हत्या का मामला दर्ज कराने वाला प्रत्यक्षदर्शी ही निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP