ETV Bharat / state

गोपालगंज : लॉकडाउन में बढ़ा अपराध का ग्राफ, युवक को बदमाशों ने मारा चाकू

गोपालगंज में शनिवार को कुछ बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. जिले में पिछले 2 दिनों में ये तीसरी वारदात है.

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:30 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:45 PM IST

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंज: एक तरफ पूरा देश और राज्य कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है तो दूसरी तरफ गोपालगंज में अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में पिछले 2 दिन के अंदर लगातार क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को कुछ बदमाशों ने एक युवक को चाकू घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया.

चाकू घोंपकर किया घायल

बात दें कि शुक्रवार को शहर के बंजारी में बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसके बाद आज बदमाशों ने सरेया में एक युवक को चाकू घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद युवक को घायल अवस्था में सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया. यहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है.

गोपालगंज
घायल को लाया गया अस्पताल

मोबाइल छीनने का किया प्रयास

जानकारी के अनुसार, मृतक विकेश कुमार वार्ड नं 13 के रहने वाले हैं, जो सुबह स्टेडियम के पास बैठे थे. तभी हमलावर ने उनसे मोबाइल छीनने का प्रयास किया. असफल रहने पर विकेश पर चाकू से कई वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद विकेश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और बदमाशों को जेल भेज दिया है.

गोपालगंज: एक तरफ पूरा देश और राज्य कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है तो दूसरी तरफ गोपालगंज में अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में पिछले 2 दिन के अंदर लगातार क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को कुछ बदमाशों ने एक युवक को चाकू घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया.

चाकू घोंपकर किया घायल

बात दें कि शुक्रवार को शहर के बंजारी में बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसके बाद आज बदमाशों ने सरेया में एक युवक को चाकू घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद युवक को घायल अवस्था में सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया. यहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है.

गोपालगंज
घायल को लाया गया अस्पताल

मोबाइल छीनने का किया प्रयास

जानकारी के अनुसार, मृतक विकेश कुमार वार्ड नं 13 के रहने वाले हैं, जो सुबह स्टेडियम के पास बैठे थे. तभी हमलावर ने उनसे मोबाइल छीनने का प्रयास किया. असफल रहने पर विकेश पर चाकू से कई वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद विकेश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और बदमाशों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : May 25, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.